पूर्व BJP नेत्री के मेडिकल कॉलेज में CBI की दबिश, फर्जीवाड़े की मिली थी शिकायत, कई अहम दस्तावेज बरामद

Meerut CBI Raid: मेरठ में पूर्व बीजेपी नेत्री और पूर्व MLC डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के NCR मेडिकल कॉलेज पर CBI की छापेमारी हुई. फर्जीवाड़े की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए CBI ने कॉलेज और आवास से कई अहम दस्तावेज, OPD रजिस्टर और छात्र पंजीकरण जब्त किए. जांच जारी है.

By Shashank Baranwal | July 2, 2025 9:30 AM
an image

Meerut CBI Raid: बीजेपी महिला नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य (MLC) डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के NCR मेडिकल कॉलेज पर मंगलवार को CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. टीम ने डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के आवास और कॉलेज परिसर पर करीब 9 घंटे तक जांच अभियान चलाया. इस दौरान CBI ने कॉलेज से OPD रजिस्टर, छात्र पंजीकरण से जुड़े कागजात और अन्य अहम दस्तावेज जब्त किए.

MCI पैनल के 3 डॉक्टर घूस लेते गिरफ्तार

CBI ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) पैनल से जुड़े 3 डॉक्टरों को लाखों रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद देश भर के कई मेडिकल कॉलेजों पर छापेमारी की गई, जिसमें मेरठ का NCR मेडिकल कॉलेज भी शामिल है.

मेडिकल सीटों और मान्यता में अनियमितता के सुराग

CBI सूत्रों के मुताबिक, बरामद दस्तावेजों से मेडिकल सीटों में गड़बड़ी और कॉलेज की मान्यता प्रक्रिया में अनियमितता के सुराग मिले हैं. जांच एजेंसी का दावा है कि घोटाले की परतें अभी और खुलेंगी.

कई और कॉलेज जांच के दायर में

डॉ. सरोजिनी अग्रवाल मेरठ के प्रभावशाली परिवार से जुड़ी हैं. CBI टीम फिलहाल पूरे मामले में जांच जारी रखे हुए है. सूत्रों के अनुसार, कई और मेडिकल कॉलेज इस रिश्वतकांड की जांच के दायरे में आ सकते हैं.

ओपीडी में फर्जीवाड़े की मिली थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, पूर्व MLC के मेडिकल कॉलेज के खिलाफ NMC शिकायत  मिली थी कि कॉलेज में मानक के अनुसार फैकल्टी नहीं है. पढ़ाई और पंजीयन के मानों को भी पूरा नहीं किया गया है. इसके अलावा,  यह भी शिकायत मिली थी की ओपीडी के साथ मरीजों की भर्ती में फर्जीवाड़ा का खेल चल रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version