Meerut Lovers Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद अंतर्गत हस्तिनापुर क्षेत्र के रठौरा खुर्द गांव में प्रेम-प्रसंग में जहर खाकर जान देने वाले प्रेमी युगल की दर्दनाक कहानी का अब दुखद अंत हो गया. दो दिन पहले जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, वहीं अब मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती युवती की भी मौत हो गई. यह प्रेम कहानी कुछ समय पहले गांव की दूध डेरी से शुरू हुई थी, जो अब दो शवों और एक गहरे मातम में बदल गई है.
पुलिस मेरठ रवाना, पंचनामा की कार्रवाई शुरू
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. कार्यवाहक थाना प्रभारी पुनीत पांडे ने बताया कि युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद पंचनामा की प्रक्रिया के लिए पुलिस टीम मेरठ के अस्पताल रवाना हो चुकी है. दोनों की मौत के मामले में जांच की जा रही है. युवती की मां द्वारा लगाए गए आरोपों को भी गंभीरता से लिया गया है.
डेरी पर दूध लेने आई लड़की से शुरू हुआ था प्यार
करीब एक साल पहले गांव की 18 वर्षीय युवती रोजाना दूध लेने डेरी पर जाया करती थी. वहीं 30 वर्षीय डेरी संचालक सचिन कुमार से उसकी बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच मेल-जोल बढ़ा और फिर प्रेम संबंध बन गया. फोन पर लंबी बातचीत, एक-दूसरे से मिलने की कोशिशें और एक-दूसरे के बिना न जीने की कसमें अब गांव वालों की जुबान पर चर्चा का विषय बन चुकी थीं.
परिवार ने किया रिश्ता नामंजूर, टूट गए प्रेमी
जब गांव में दोनों के प्रेम संबंधों की चर्चा तेज हुई तो युवती के स्वजनों को जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत युवती को समझाकर सचिन से दूर रहने की सख्त हिदायत दी. युवती के परिवार ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया. यह बात दोनों प्रेमियों के दिल को चुभ गई. शुक्रवार को युवती डेरी पर पहुंची और दोनों में काफी देर तक बातचीत हुई. बातचीत के बाद दोनों ने जहर खा लिया.
अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती
जहर खाने के बाद दोनों की हालत गंभीर होती चली गई. परिजनों ने तुरंत दोनों को अस्पतालों में भर्ती कराया. सचिन को हस्तिनापुर के होप अस्पताल ले जाया गया, जबकि युवती को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को भी सूचना दी गई. सचिन की हालत बेहद खराब थी, जिससे वह बयान देने की स्थिति में नहीं था.
पहले सचिन की मौत, फिर युवती की भी टूटी सांसें
शनिवार की शाम को सचिन की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को अस्पताल से गांव ले जाकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं युवती की हालत भी गंभीर बनी रही और रविवार सुबह उसने भी दम तोड़ दिया. इस प्रेम कहानी का अंत अब दो परिवारों के गहरे शोक में बदल गया है.
बिना पुलिस को बताए कर दिया अंतिम संस्कार
पुलिस ने होप अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल को मृतक की हालत की जानकारी थी, लेकिन मौत के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई. परिवार को शव सौंपकर उन्हें अंतिम संस्कार की इजाजत दे दी गई. अब थाने से अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है कि क्यों पुलिस को सूचना नहीं दी गई.
युवती की मां ने लगाया जबरन जहर देने का आरोप
घटना के बाद युवती की मां ने पुलिस में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि डेरी संचालक ने उनकी बेटी को जबरन जहर खिलाया, जिससे उसकी मौत हुई. उन्होंने बेटी को फंसाने और बहलाने का भी आरोप लगाया. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और युवती के पुराने बयान के आधार पर पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
मेरठ में तीन मासूमों की दर्दनाक मौत से हड़कंप, पानी भरे प्लॉट में मिले शव
लॉकेट पहनाने के बहाने गर्भवती पत्नी का गला रेत डाला, 20 बार चाकू-ब्लेड से किया वार, गर्भस्थ शिशु की भी मौत
मेरठ में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री की लिफ्ट में गर्दन फंसने से कारोबारी की मौत, 25 मिनट तक लिंटर में लटके रहे पिंटू
Kanwar Yatra 2025: मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, हुड़दंगियों को दी सख्त चेतावनी