UP News: मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल से थूक लगाकर रोटी बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस के अनुसार, यह घटना गंगनहर पुल के पास स्थित होटल की है. आरोपी की पहचान कुरानी निवासी शोएब के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शोएब को तंदूर पर थूक लगाकर रोटी बनाते हुए देखा गया. इस वीडियो को होटल में खाना खाने आए एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी के मंत्री लाएंगे ‘कूड़ा से सोना’ बनाने की मशीन, अखिलेश बोले ‘बीजेपी में दूर की फेंकने की होड़’
यह भी पढ़ें- UP में LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी, देखें आपके जिले में कितने में मिल रही गैस
आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने सोमवार को होटल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. साथ ही आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर उससे पूछताछ की गई है. पुलिस ने होटल के अन्य कर्मचारियों से भी कई घंटे तक पूछताछ की है और मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें- UP के 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट
मेरठ में तीन मासूमों की दर्दनाक मौत से हड़कंप, पानी भरे प्लॉट में मिले शव
लॉकेट पहनाने के बहाने गर्भवती पत्नी का गला रेत डाला, 20 बार चाकू-ब्लेड से किया वार, गर्भस्थ शिशु की भी मौत
मेरठ में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री की लिफ्ट में गर्दन फंसने से कारोबारी की मौत, 25 मिनट तक लिंटर में लटके रहे पिंटू
Kanwar Yatra 2025: मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, हुड़दंगियों को दी सख्त चेतावनी