Viral Video: राकेश टिकैत देशद्रोही… सिर काटने वाले को 5 लाख का इनाम, जानें पूरा माजरा

Viral Video: वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर और मेरठ में BKU के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है.

By Shashank Baranwal | May 19, 2025 9:07 AM
an image

Viral Video: भारतीय किसान यूनियन (BKU) अटल गुट के अध्यक्ष अमित चौधरी ने किसान नेता राकेश टिकैत को धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर और मेरठ में BKU के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. मामले में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में आरोपी अमित चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

टिकैत को बताया आतंकवादी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अमित चौधरी न सिर्फ आपत्तिजनक बयान दिया, बल्कि टिकैत को देशद्रोही और आतंकवादी बता दिया. इसके अलावा, आरोपी ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति राकेश टिकैत का सिर कलम करेगा उसे 5 लाख रुपए दिया जाएगा.

देखें Viral Video

पुलिस ने दी ये जानकारी

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के मुताबिक, वायरल वीडियो में आरोपी ने राकेश टिकैत का सिर लाने वाले को 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस बयान से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौधरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- LPG Gas Price Today: आपके जिले में LPG सिलेंडर का दाम क्या है? देखें 19 मई का नया रेट कार्ड

यह भी पढ़ें- अगले 24 घंटे यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, मौसम की मार से मिलेगी राहत

ट्रैक्टर-ट्रॉली से थाने पहुंचे किसान

इसके अलावा, मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध दर्ज कराया. इस दौरान BKU की मेरठ इकाई के अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ कई किसान थाने पहुंचे और आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.

आरोपी के खिलाफ दर्ज हई FIR

भाकियू प्रवक्ता के अनुसार, करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों की शिकायत पर अमित चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे किसानों में नाराजगी बनी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version