गुस्साए कांवड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, मचा हंगामा, देखें वीडियो
Viral Video: मेरठ के बेगमपुल में एक स्कूल बस ने गाजियाबाद से लौट रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे चार श्रद्धालु घायल हो गए. गुस्साए कांवड़ियों ने बस पर हमला कर शीशे तोड़े. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
By Shashank Baranwal | July 15, 2025 11:09 AM
Viral Video: मेरठ के बेगमपुल इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल बस ने गाजियाबाद से आए कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे चार कांवड़िये घायल हो गए. घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने मौके पर ही बस पर हमला कर दिया और पुलिस के सामने ही डंडों से बस के शीशे तोड़ दिए.
बस ने कांवड़ियों को मारी थी टक्कर
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी कांवड़ियों की टोली हरिद्वार से जल लेकर लौट रही थी और बेगमपुल के पास पानी पीने के लिए रुकी थी. इसी दौरान दीवान पब्लिक स्कूल, कैंट की एक बस ने सड़क किनारे खड़े कांवड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. घायल कांवड़ियों में अभिषेक (निवासी गालंद), संदीप और बॉबी (फरीदनगर निवासी), व अमित (निवासी मंसूरपुर) शामिल हैं.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सीओ कैंट और एलआईयू की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को तत्काल कैंटोनमेंट अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पुलिस जीप से आगे भेज दिया गया.
देखें Video
उत्तर प्रदेश मेरठ में कावड़ियों ने स्कूल बस में की तोड़फोड़, लाठी डंडों से स्कूल बस पर हमला बोल दिया जिसमें एक भी शीशा नही बचा, कावड़ियों ने कावड़ से बच टच होने का आरोप लगाते हुए स्कूल बस को क्षतिग्रस्त कर दिया है यूपी के मुख्यमंत्री जी कह रहे थे अनुशासन हिंदुओं से सीखना चाहिए,… pic.twitter.com/ACuewynKcY
यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .