गाजियाबाद के बाद इस शहर में भी कोरोना की एंट्री, यूपी में मंडराने लगा Covid-19 का खतरा
Corona Cases in UP: कई राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोविड का खतरा मंडराने लगा है. दिन ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गाजियाबाद के बाद इस शहर में कोविड का पहला केस सामने आया है.
By Shashank Baranwal | May 24, 2025 1:49 PM
Corona Cases in UP: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केरल, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोविड का खतरा मंडराने लगा है. दिन ब दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिन गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. वहीं आज नोएडा शहर में पहला कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है.
शहर का पहला कोविड संक्रमित मरीज
दरअसल, 55 साल की एक महिला में कोविड के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई. जांच रिपोर्ट के सामने महिला कोविड संक्रमित पाई गई. ऐसे में इस बात की जानकारी सीएमओ विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने महिला को घर पर ही आइसोलेट कर दिया. सीएमओ नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यह शहर का पहला कोविड संक्रमण मामला है. मरीज को आइसोलेट कर घर के बाकी सदस्यों का सैंपल लिया जा रहा है.
अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीज को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. जबकि अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन के स्टॉक और बेड की व्यवस्था के लिए सूचित कर दिया गया है. इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दिया गया है. इस समय जो भी मरीज बुखार और सांस की समस्या से पीड़ित आ रहे हैं, उनका कोविड जांच कराया जा रहा है. ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल 5 कोविड मरीजों के मामले सामने आ गए हैं.
यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .