ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी-2 (Greater Noida) में वीवीआईपी होम्स सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक मेड की फ्लैट से गिरकर मौत हो गई. वह सुबह अपनी मां के साथ घरेलू काम करने आई थी. सुबह लगभग 9.30 बजे अचानक उसकी फ्लैट से गिरने की सूचना आ गई. मां कहना है कि मेरी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है. मां ने बताया कि वो दोनों एक साल से काम कर रही थी. मंगलवार सुबह भी साथ ही आई काम करने लगभग 8.15 बजे सोसाइटी में आई थी. इसके लगभग एक घंटे बाद इस हादसे का पता चला. उधर परिवारीजनों और महिला मेड ने रोड जाम करके इस मामले में जांच की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें