Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में फ्लैट से गिरकर मेड की मौत, मां ने अनहोनी की आशंका जताई

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सोसाइटी में नाबालिग मेड की फ्लैट से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसकी मां ने बेटी के साथ गलत होने का आरोप लगाया है.

By Amit Yadav | April 2, 2024 6:07 PM
an image

ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी-2 (Greater Noida) में वीवीआईपी होम्स सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक मेड की फ्लैट से गिरकर मौत हो गई. वह सुबह अपनी मां के साथ घरेलू काम करने आई थी. सुबह लगभग 9.30 बजे अचानक उसकी फ्लैट से गिरने की सूचना आ गई. मां कहना है कि मेरी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है. मां ने बताया कि वो दोनों एक साल से काम कर रही थी. मंगलवार सुबह भी साथ ही आई काम करने लगभग 8.15 बजे सोसाइटी में आई थी. इसके लगभग एक घंटे बाद इस हादसे का पता चला. उधर परिवारीजनों और महिला मेड ने रोड जाम करके इस मामले में जांच की मांग की है.

कपड़े फटे हुए थे
बिसरख कोतवाली क्षेत्र की गौर सिटी में एक मेड की 8वीं मंजिल के फ्लैट से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मेड का टॉप और जींस फटी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां मेड की मां भी पहुंच गई. मेड अपने आप गिरी, या किसी से बचने के लिए ऊपर से कूद गई या फिर उसे आत्महत्या की है, ये जांच का विषय है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम् के लिए भेजा है.

मां ने की न्याय की मांग
मृत मेड की मां का कहना है कि उसकी बेटी के कपड़े कैसे फटे. उसके साथ कुछ गलत करके, ऊपर से फेंका गया है. मां का न्याय की मांग करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version