26 जून को नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास, साउंड स्टेज से लेकर यूनिवर्सिटी, स्टूडियो की मिलेगी सुविधा

Noida Film City: नोएडा के यमुना प्राधिकरण सेक्टर-21 में 26 जून को इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास होगा. पहले चरण में साउंड स्टेज, फिल्म यूनिवर्सिटी और स्थायी स्टूडियो बनाए जाएंगे. फिल्म सिटी में बेहतरीन कनेक्टिविटी और आधुनिक शूटिंग सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

By Shashank Baranwal | June 25, 2025 10:34 AM
an image

Noida Film City: यमुना प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-21 में प्रस्तावित इंटरनेशनल फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख तय हो गई है. 26 जून को शाम पांच बजे फिल्म सिटी की नींव रखी जाएगी. कयास लगाया जा रहा है कि इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रह सकते हैं या फिर वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

900 करोड़ की लागत, 86 एकड़ में बनेगा पहला चरण

फिल्म सिटी के पहले चरण का निर्माण 900 करोड़ रुपये की लागत किया जाएगा, जिसका विस्तार 86 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा. बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्रा. लि. के चेयरमैन और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म सिटी का मानचित्र यमुना प्राधिकरण को स्वीकृति के लिए सौंपा था, जिसे पास कर दिया गया है. यीडा और कंपनी के बीच हुए अनुबंध के अनुसार, 27 जून तक शिलान्यास न होने पर प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. यही वजह है कि बोनी कपूर लगातार दो दिनों तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा में फूहड़ और भड़काऊ गानों पर पूरी पाबंदी, डीजे संचालकों को प्रशासन की चेतावनी

यह भी पढ़ें- 14 लाख लोगों के लिए घर, 8.5 लाख के लिए रोजगार… यमुना एक्सप्रेसवे पर बसेगा सपनों का शहर

तीन हिस्सों में होगा पहला चरण का निर्माण

पहला चरण तीन हिस्सों- 1ए, 1बी और 1सी में बांटा गया है:-

  • चरण 1ए- में साउंड स्टेज
  • चरण 1बी- में फिल्म यूनिवर्सिटी
  • चरण 1सी- में स्थायी स्टूडियो बनाए जाएंगे

पहले चरण में कुल 86 एकड़ क्षेत्र में निर्माण होगा, जिसमें 26 एकड़ हरित क्षेत्र शामिल रहेगा. यह पूरा काम 18 महीने में पूरा करना अनिवार्य है.

फिल्म यूनिवर्सिटी में होंगे आठ स्कूल

फिल्म यूनिवर्सिटी में नाट्य और संगीत की विभिन्न विधाओं के लिए आठ स्कूल स्थापित किए जाएंगे. इसमें एंफी थियेटर, एडिटिंग रूम, स्टेज, कैफेटेरिया, ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. मिनिएचर साउंड स्टेज भी बनाया जाएगा, जिसमें हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, जेल, एयरपोर्ट, मंदिर, स्कूल, कॉलेज आदि की शूटिंग के लिए सेट तैयार होंगे.

सड़कों और कनेक्टिविटी पर भी फोकस

यमुना प्राधिकरण फिल्म सिटी की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए मजबूत ढांचा विकसित करेगा. इसके तहत पांच एमएलडी क्षमता का रेनीवेल, 132/33 केवीए का सब स्टेशन और आठ लेन के चार इंटरचेंज बनाए जाएंगे, जो फिल्म सिटी को गंगा एक्सप्रेसवे, 130 मीटर और 100 मीटर चौड़ी सड़कों से जोड़ेंगे. दोनों तरफ चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, जिससे यातायात सुगम रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version