Noida Fire: नोएडा सेक्टर 100 में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में एसी फटने से लगी आग, कई फ्लैट चपेट में
Noida Fire नोएडा के सेक्टर 100 में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में आ लग गई. एसी फटने से आग लगने की बात सामने आई है.
By Amit Yadav | May 30, 2024 1:43 PM
नोएडा: यूपी के नोएडा के (Noida Fire) सेक्टर 100 की लोटस बॉलवर्ड सोसाइटी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में एसी फटने से आग लग गई. आग की चपेट में कई अन्य फ्लैट भी आ गए हैं. आग लगने से सोसाइटी में हड़कंप मच गया. जिस फ्लैट में आग लगी उसके ऊपर और नीचे के फ्लोर के लोग भी बाहर निकल आए. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगी हुई है.
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आग लगी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
स्प्लिट एसी में हुआ था ब्लास्ट नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार के अनुसार स्प्लिट एसी में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी थी. किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों से आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई. लेकिन सोसाइटी के फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई थी.
#WATCH नोएडा: CFO प्रदीप कुमार ने बताया, "स्थानीय निवासियों द्वारा हमें आग लगने की सूचना मिली थी… त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने यहां 5 गाड़ियां भेजी थीं। अग्निशमन प्रणाली के काम करने की वजह से हमारी गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया था… स्प्लिट AC में… https://t.co/D7JKZfhPuYpic.twitter.com/bohhiSntO0
झांसी के यस बैंक में भी एसी फटा झांसी स्थित यस बैंक में स्प्लिट एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग सूचना के बाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे सीएफओ झांसी राज किशोर राय ने बताया कि तापमान बढ़ने के कारण ऐसे ब्लास्ट हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि चार गाड़ियों के साथ वो घटना स्थल पर पहुंचे थे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
#WATCH | UP: Fire broke out in the Jhansi branch of Yes Bank.
यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .