सबसे ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स का आतंक
रिपोर्ट के मुताबिक, 52,714 लोगों को स्ट्रीट डॉग्स ने काटा है. वहीं, पालतू कुत्तों द्वारा 16,474, बंदरों द्वारा 3,833 और बिल्लियों द्वारा 1,179 लोगों को काटने की घटनाएं दर्ज की गई हैं. औसतन हर महीने करीब 15 हजार और हर दिन लगभग 500 लोग इन हमलों का शिकार हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Baghpat News : चलती ट्रेन में सीट को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या
नियंत्रण के लिए किया जा रहा काम
स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है. उन्होंने जानकारी दी कि इस पर नियंत्रण पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, CVO (चीफ वेटनरी ऑफिसर) और नोएडा अथॉरिटी के साथ मिलकर काम कर रहा है.
टीकाकरण और रेस्क्यू पर काम
फिलहाल, जिले में हॉटस्पॉट चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे उन इलाकों का पता लगाया जा सके जहां सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं. डॉ. सिंह ने कहा कि इन हॉटस्पॉट्स में रोकथाम, टीकाकरण और रेस्क्यू अभियान चलाए जाएंगे, जिससे आम लोगों को जल्द राहत मिल सके और इस खतरे पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके.