Noida: फ्लैट में रही थी रेव पार्टी, शराब की बोतल गिरी तो हुआ खुलासा

Noida: नोएडा की हाई प्रोफाइल सोसाइटी के 19वें तल पर फ्लैट से शराब की बोतल नीचे गिरी. इसकी शिकायत पुलिस में हुई. छापेमारी हुई तो पता चला कि स्टूडेंट्स वहां रेव पार्टी कर रहे थे.

By Amit Yadav | August 10, 2024 1:14 PM
an image

नोएडा: नोएडा (Noida) के सेक्टर-94 में सुपर नोवा सोसाइटी के 19वें फ्लोर के एक फ्लैट में रेव पार्टी चल रही थी. देर रात अचानक फ्लैट से एक शराब की बोतल नीचे गिरी. गनीमत रही कि इससे कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन वहां निवासियों ने इसकी पुलिस में शिकायत कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि फ्लैट में बहुत से लड़के-लड़कियां थे. वहां शराब और ड्रग का दौर चल रहा था. पुलिस ने 35 लड़के-लड़कियों को मौके से हिरासत में लिया है. इनमें से अधिकतर नशे में थे.

हुक्का, शराब की बोतलें हुई बरामद

नोएडा पुलिस को जांच में फ्लैट से हुक्का, शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान भी मिला है. सभी लड़के-लड़कियां हाई प्रोफाइल घरों के हैं और बड़े स्कूल-कॉलेजों के छात्र हैं. पूछताछ में पता चला है कि रेव पार्टी के लिए वाट्सएप ग्रुप बना है. उस पर कपल एंट्री 800 रुपये और सिंगल 500 रुपये लिए गए थे. वाट्सएप ग्रुप संचालक की तलाश हो रही है. सेक्टर 126 थाने की पुलिस ने लड़के-लड़कियों के परिवारीजनों को इसकी सूचना दे दी है.

अपडेट हो रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version