UP News: नोएडा में कैब चालक को ट्रेनी दारोगा ने लूटा, गिरफ्तार

UP News: नोएडा में यूपी पुलिस के एक दारोगा ने कैब चालक को लूट लिया. इसमें उसके दो साथी भी शामिल थे. इस मामले में कड़ी कार्रवाई हुई है.

By Amit Yadav | August 8, 2024 12:25 PM
an image

नोएडा: यूपी (UP News) पुलिस के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने दो साथियों के साथ मिलकर नोएडा में एक कैब चालक से लूटपाट की. मामले का खुलासा हुआ तो ट्रेनी दरोगा व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर करते हुए अरेस्ट कर लिया गया. साथ ही बिसरख थाने के एसएचओ अरविंद सिंह, चौकी इंचार्ज गौर सिटी-1 सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र और सब इंस्पेक्टर मोहित को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी होने के बावजूद इस मामले को छिपाने पर डीसीपी को हटाया गया है.

महिला यात्री और ड्राइवर दोनों को ले गए अपने साथ

बागपत बड़ौत निवासी राकेश तोमर कैब चलाता है. वह 2 अगस्त की रात लगभग एक बजे दिल्ली के पंचशील विहार से एक महिला यात्री को छोड़ने के लिए 11वीं एवेन्यू स्थित गौर सिटी आया था. तभी दो कार में सवार पांच लोग उनके पास आए, इनमें एक पुलिस की वर्दी में भी था. सभी ने उसे कार से नीचे उतारा और बद्तमीजी की. वह लोग उन्हें और महिला सवारी को अपनी गाड़ी में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए. उनके साथ मारपीट करके सात हजार रुपये छीन लिए. एक भी रुपया नहीं होने की बात करने पर पांच सौ रुपये देकर भगा दिया गया. राकेश तोमर पूरे मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम से की. इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई.

कैब ड्राइवर पर समझौते का दबाव

पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत के बाद घटना स्थल पर गौर सिटी चौकी इंचार्ज पहुंचे. उन्होंने जानकारी लेने के साथ ही समझौते का दबाव बनाया. पुलिस चौकी पर ट्रेनी दारोगा को बुलाकर उसकी पहचान कराई गई. उसे सात हजार रुपये वापस देकर समझौता करने के लिए कहा गया. लेकिन कैब ड्राइवर नहीं माना. उसने इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. शिकायत के बाद कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी बिसरख को जांच के निर्देश दिए. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा, उसके साथी अभिनव और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो और वेन्यू गाड़ी को सीज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां नोएडा न्यूज़ (Noida News) , नोएडा हिंदी समाचार (Noida News in Hindi), ताज़ा नोएडा समाचार (Latest Noida Samachar), नोएडा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Noida Politics News), नोएडा एजुकेशन न्यूज़ (Noida Education News), नोएडा मौसम न्यूज़ (Noida Weather News) और नोएडा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version