भागने के लिए पुलिस पर की फायरिंग
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, रविवार की रात को बिसरख थाना इलाके में टी पॉइंट पर चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. तभी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर गोली चला दी, जिससे दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- UP ATS ने ISI एजेंट शहजाद को दबोचा, पाकिस्तान भेजता था खूफिया जानकारी
यह भी पढ़ें- Sambhal Jama Masjid Case: मस्जिद में मंदिर की खोज पर लगेगी मुहर या लगेगा ब्रेक, हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
कई राज्यों में मुकदमा दर्ज
पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों का नाम राहुल देव चौधरी और रतन चोपड़ा है. इन बदमाशों के खिलाफ NCR, राजस्थान, हरियाणा, मुरादाबाद में लूट, डकैती, वाहन चोरी और हत्या जैसी आपराधिक गतिविधियों में मुकदमे दर्ज हैं.
9 मई को लूटी थी स्कॉर्पियो
पुलिस की पूछताछ में यह जानकारी मिली कि तीन बदमाशों ने 9 मई को अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर चेरी काउंटी इलाके से सफेद रंग की स्कॉर्पियो को लूटा था. लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण बदमाश राहुल देव चौधरी के खिलाफ प्रशासन ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Viral Video: राकेश टिकैत देशद्रोही… सिर काटने वाले को 5 लाख का इनाम, जानें पूरा माजरा