Congress List: कांग्रेस ने इलाहाबाद से उज्ज्वल रमण सिंह को उतारा, हाल ही में शामिल हुए थे पार्टी में
कांग्रेस (Congress) ने यूपी की इलाहाबाद सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. हाल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे को इलाहाबाद से टिकट दिया गया है.
By Amit Yadav | April 14, 2024 9:23 PM
प्रयागराज: यूपी की इलाहाबाद सीट से उज्ज्वल रेवती रमण सिंह कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. देर रात जारी कांग्रेस की लिस्ट में उनके टिकट की घोषणा की गई. उज्ज्वल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के बेटे हैं. 2 अप्रैल को उन्होंने रणनीति के तहत कांग्रेस की सदस्यता ली थी. क्योंकि इलाहाबाद सीट बंटवारे में कांग्रेस के खाते में चली गई थी. अब कांग्रेस ने उन्हें इलाहाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.
यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर