बरेली : यूपी के पूर्व सांसद एवं माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक माफिया अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को मंगलवार को बरेली से बदायूं जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही अतीक के गुर्गे अतिन को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. अतिन को कुछ दिन पहले ही प्रयागराज जेल से बरेली शिफ्ट किया था. एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वह काफी समय से वांछित था.उसकी तलाश में पुलिस उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक दबिश दे रही थी. पिछले दिनों दिल्ली में सद्दाम अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. उसी वक्त एसटीएफ ने दबोच लिया. हालांकि सद्दाम के गुर्गे लल्ला गद्दी और फरहाद समेत कई अपराधी बरेली जेल में बंद हैं. बताया जाता है कि माफिया के साले सद्दाम समेत पूरी गैंग बरेली जेल में थी. इससे एक बार फिर गैंग के सक्रिय होने की उम्मीद थी, इसलिए जेल अधिकारियों और प्रशासन ने शासन को गोपनीय रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद ये निर्णय लिया गया कि सद्दाम और अतिन को अलग- अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें