माफिया अशरफ का साला सद्दाम बरेली से बदायूं जेल में शिफ्ट, अतिन को भेजा रामपुर, जानें क्यों लिया फैसला…

सद्दाम को मंगलवार को बरेली से बदायूं जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.इसके साथ ही अतीक के गुर्गे अतिन को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया.यहां सद्दाम, और उसके गुर्गे बंद हैं.अतिन को कुछ दिन पहले ही प्रयागराज जेल से बरेली शिफ्ट किया था.एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.वह काफी समय से वांछित था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2023 6:31 PM
feature

बरेली : यूपी के पूर्व सांसद एवं माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक माफिया अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को मंगलवार को बरेली से बदायूं जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही अतीक के गुर्गे अतिन को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. अतिन को कुछ दिन पहले ही प्रयागराज जेल से बरेली शिफ्ट किया था. एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. वह काफी समय से वांछित था.उसकी तलाश में पुलिस उत्तराखंड से लेकर नेपाल तक दबिश दे रही थी. पिछले दिनों दिल्ली में सद्दाम अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. उसी वक्त एसटीएफ ने दबोच लिया. हालांकि सद्दाम के गुर्गे लल्ला गद्दी और फरहाद समेत कई अपराधी बरेली जेल में बंद हैं. बताया जाता है कि माफिया के साले सद्दाम समेत पूरी गैंग बरेली जेल में थी. इससे एक बार फिर गैंग के सक्रिय होने की उम्मीद थी, इसलिए जेल अधिकारियों और प्रशासन ने शासन को गोपनीय रिपोर्ट भेजी थी. इसके बाद ये निर्णय लिया गया कि सद्दाम और अतिन को अलग- अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया जाए.


सद्दाम एक लाख रूपये का इनामी

माफिया अशरफ का साला सद्दाम उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार था.उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद बरेली जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया. बरेली जेल में बंद अशरफ का साला सद्दाम जेल में सबकी मुलाकात कराता था.अशरफ की जेल में खातिरदारी कराई जाती थी.यहां के जेलकर्मी भी शामिल थे.प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में अशरफ की भूमिका थी.इसलिए जेल में जांच पड़ताल की गई थी.जांच में सद्दाम के साथ ही जेल के पुलिस कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध थी.इसलिए बिथरी थाने में सद्दाम समेत सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.इसके साथ ही कई पुलिस कर्मी सस्पेंड किए गए थे.

रिपोर्ट : साजिद खान

Also Read: सरकार नहीं, DG VK Anand से है शिक्षकों को दिक्कत, हजारों टीचर ने निदेशालय घेरा तो बैकफुट पर आया शासन, अब ये ..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version