Mahakumbh 2025: 26 फरवरी के बाद भी जारी रहेगा महाकुंभ? अखिलेश यादव ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से जारी प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ की समय सीमा बढ़ाने की मांग की दी है.

By ArbindKumar Mishra | February 16, 2025 8:17 PM
an image

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर यूपी सूचना विभाग ने रविवार को आंकड़ा जारी किया. जिसके अनुसार 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई. रविवार शाम 4 बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की. उन्होंने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट लिखा. उन्होंने महाकुंभ को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी हमला बोला.

मेले को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने महाकुंभ की समय सीमा बढ़ाने की मांग करते हुए लिखा, मेले के खराब इंतजाम और बीसों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर होने की वजह से लाखों-करोड़ों बड़े-बुजुर्ग यहां नहीं आ पाए. महंगाई की वजह से गरीब यहां तक नहीं पहुंच पाए. और तो और प्रयागराज के लाखों स्थानीय निवासी भी जाम और मेहमानों की वजह से स्नान नहीं कर पाये. इसलिए हमारी मांग है कि मेले में व्यवस्थाओं को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए जिससे जो वृद्ध, गरीब या प्रयागराजवासी स्नान से वंचित रह गये हैं, उनको पुण्य कमाने का अवसर मिल सके.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela Special Trains: दिल्ली भगदड़ के बाद 4 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा, रेलवे का बड़ा फैसला

अखिलेश यादव का दावा महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोग कर चुके हैं स्नान

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या को लेकर सरकार के इतर दावा कर दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सरकार इसलिए आंकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था. जो भाजपा सरकार की नाकामी है. इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं. ये मंच से मेले के बारे में चाहे कुछ बोलें लेकिन मन से ये भी जानते हैं कि मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियां-खामियां रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उप्र की छवि को बहुत ठेस पहुंची है.

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: बच्चों के स्कूल बैग…, आधा खाया हुआ खाना… और बिखरे सामान, भगदड़ के बाद ऐसा था मंजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version