Mahakumbh Video: महाकुंभ में 12 बच्चों ने लिया जन्म, नाम रखा गया गंगा-यमुना-सरस्वती, देखें वीडियो

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ किलकारी से गूंज उठा है. मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में 12 बच्चों ने जन्म लिया है. जिनका नाम भी अनोखा रखा गया है.

By ArbindKumar Mishra | February 12, 2025 4:13 PM
an image

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर दो में जो अस्पताल बनाया गया है, उसमें 12 बच्चों का जन्म हुआ है. महाकुंभ में जन्म लेने के कारण बच्चों का नाम भी गंगा-यमुना, सरस्वती रखा गया है. बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों का नाम भोले नाथ और बजरंग बली के नाम पर भी रखा है.

एक बच्चे का नाम रखा गया कुंभ-2

महाकुंभ के सेक्टर 18 में कल्पवास कर रहे हरियाणा के दंपती को एक बेटा हुआ. पिता ने अपने बच्चे का नाम कुंभ रखना चाहा, लेकिन यह नाम पहले ही किसी अन्य बच्चे को दे दिया गया था, इसलिए बच्चे का नाम कुंभ-2 रखा गया.

माघी पूर्णिमा पर अबतक 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. मेला प्रशासन के अनुसार अब तक 47.45 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं.

वॉर रूम से सीएम योगी ने मेला क्षेत्र की निगरानी की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने वॉर रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं. उनके साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Video: महाकुंभ जाने के लिए पटना जंक्शन पर हुजूम देखिए, खिड़की-टॉयलेट सब पैक, रोने लगे यात्री

कल्पवासियों का आज होगा संकल्प पूरा

महाकुंभ मेले में कल्पवास कर रहे करीब 10 लाख कल्पवासियों का संकल्प माघी पूर्णिमा स्नान के साथ आज पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान करना शुरू करेंगे. ‘त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति’ के संस्थापक और तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्रा ने बताया, ‘‘पिछली पूर्णिमा पर कल्पवास का संकल्प लेने वाले कल्पवासियों का संकल्प आज पूरा हो रहा है. उन्होंने बताया, ‘‘आज वे मां गंगा का पूजन, दीपदान करके उस संकल्प से मुक्त होंगे और दिशाशूल को देखते हुए अपने घरों के लिए प्रस्थान करेंगे. कोई आज प्रस्थान करेगा तो कोई कल या परसों प्रस्थान करेगा. दो-तीन दिनों में सभी कल्पवासी प्रस्थान कर जाएंगे.’’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version