Prayagraj News: प्रयागराज में मासूम भतीजों को बुआ ने पीट-पीटकर मारा डाला, जानें क्यों बनी हैवान

यूपी में बदायूं के बाद अब प्रयागराज (Prayagraj News) में दो मासूम बच्चों को पीट-पीटकर मार देने का मामला सामने आया है. इसमें बुआ ने अपने भतीजों को पटरे-पटरे से पीट-पीटकर मारा डाला.

By Amit Yadav | March 20, 2024 3:46 PM
an image

प्रयागराज: ननद-भाभी के झगड़े में दो मासूम बच्चों की जान चली गई. मामला प्रयागराज (Prayagraj News) के मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार घाट का है. यहां मंगलवार रात युवती पूजा ने कहासुनी में पहले अपनी भाभी पार्वती पर पटरे से हमला किया. जब भाभी बाहर गई तो युवती ने वहीं खाना खा रहे अपने भतीजे लकी (5) और अभि (3) साल की पटरे से पिटाई कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ननद-भाभी में हुई थी कहासुनी
पुलिस के अनुसार कहड़ार घाट निवासी संजय मुंबई में काम करता है. उसकी पत्नी पार्वती, बहन पूजा और दो बच्चे घर पर रहते हैं. पार्वती और पूजा के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार रात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी दौरान गुस्से में पूजा ने पटरा उठाकर अपनी भाभी पर हमला कर दिया. पार्वती बचने के लिए भागी तो दोनों बच्चे बुआ के गुस्से का शिकार हो गए. पूजा ने पटरे से बच्चों के सिर पर वार कर दिया.

पूजा की तलाश कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि बच्चों को आनन-फानन में स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. बच्चों की एक बड़ी बहन अनन्या भी है. आरोपी पूजा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. डीसीपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के अनुसार पूजा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

Also Read: Badaun Double Murder: बदायूं में दो मासूमों की गला रेतकर हत्या, आरोपी मुठभेड़ में ढेर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version