मायके से लौटी तो ससुराल में बैठी थी सौतन, पति ने कहा निकल जा वरना खत्म कर देंगे

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज के मांडा में एक महिला मायके से लौटने पर हैरान रह गई जब उसे पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. पति, सौतन, सास और ससुर ने मिलकर उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया. पुलिस जांच जारी है.

By Abhishek Singh | May 28, 2025 1:11 PM
an image

PRAYAGRAJ NEWS: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला जब एक महीने बाद अपने मायके से ससुराल लौटी तो उसे ऐसा झटका लगा जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. ससुराल पहुंचने पर न केवल उसे अपने पति की दूसरी शादी की जानकारी मिली, बल्कि उसकी सौतन और पति ने मिलकर उसे जमकर पीटा और घर से बाहर निकाल दिया. यही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। महिला ने अब थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

एक महीने मायके रही, लौटने पर मिली सौतन

थाना मांडा क्षेत्र के बेदौली भींस गांव निवासी अनीता देवी की शादी 27 मई 2022 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार नीबी गहरवार गांव निवासी सुनील कुमार से हुई थी. शादी के एक साल बाद अनीता ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से ही अनीता के ससुराल वाले, जिसमें उसके पति सुनील कुमार, ससुर राम नरेश और सास सरिता देवी शामिल हैं, दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे.

मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर अनीता करीब एक माह पूर्व अपने मायके चली गई थी. इस दौरान पति सुनील कुमार ने 17 मई 2025 को संगीता नामक एक अन्य महिला से दूसरी शादी कर ली और उसे अपने घर ले आया. जब 19 मई 2025 को अनीता अपने ससुराल वापस लौटी, तो उसे न केवल अपने पति की दूसरी शादी के बारे में जानकारी मिली, बल्कि सौतन का भी सामना करना पड़ा.

पति और सौतन ने मिलकर की पिटाई, जान से मारने की धमकी

ससुराल पहुंचते ही अनीता को सौतन संगीता के साथ सास, ससुर और पति ने गालियाँ दीं और बुरी तरह मारा-पीटा. पीड़िता का आरोप है कि चारों ने उसे घर से भगा दिया और जब उसने कानूनी कार्रवाई की बात की, तो जान से मारने की धमकी दी गई. इस अमानवीय व्यवहार से आहत अनीता ने मांडा थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को तहरीर दी और न्याय की गुहार लगाई.

बिरादरी पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वालों पर नहीं पड़ा कोई असर

पीड़िता अनीता ने बताया कि घटना के बाद बिरादरी पंचायत भी बुलाई गई थी ताकि सामाजिक स्तर पर मामले का निपटारा हो सके, लेकिन ससुराल पक्ष पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उल्टा पंचायत के बावजूद अनीता को ससुराल में घुसने तक नहीं दिया गया. परिजनों ने साफ कह दिया कि अब उसका इस घर से कोई लेना-देना नहीं है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी

थाना मांडा पुलिस ने अनीता देवी की तहरीर पर पति सुनील कुमार, सौतन संगीता, ससुर राम नरेश और सास सरिता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

दहेज, दूसरी शादी और घरेलू हिंसा का संगम

यह मामला न केवल दूसरी शादी का है, बल्कि इसमें दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और महिला के सम्मान के साथ खिलवाड़ की तमाम कड़ियाँ जुड़ी हैं. हिंदू विवाह अधिनियम के तहत बिना पहली पत्नी की अनुमति के दूसरी शादी करना अपराध की श्रेणी में आता है. इसके बावजूद सुनील कुमार ने खुलेआम दूसरी शादी कर न केवल कानून की अवहेलना की, बल्कि अपनी पहली पत्नी को अपमानित और प्रताड़ित भी किया.

महिला आयोग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग

इस घटना के सामने आने के बाद अब महिला आयोग से लेकर जिला प्रशासन तक पीड़िता ने न्याय की अपील की है. अनीता का कहना है कि उसे और उसकी बेटी को सुरक्षा की आवश्यकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version