चार लाख की आबादी को मिलेगा सीधा लाभ
विधायक पियूष रंजन निषाद ने बताया कि इस सिटी बस सेवा से करछना क्षेत्र के लगभग चार लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. यह सेवा विशेष रूप से उन ग्रामीणों के लिए उपयोगी होगी, जिन्हें पहले मुख्यालय या शहर के अन्य इलाकों तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था. अब वे सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी.
वर्षों की मांग हुई पूरी, जनता ने जताई खुशी
प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह सुविधा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी. पहले लोग सड़कों की हालत और ट्रांसपोर्ट की कमी से परेशान रहते थे, लेकिन अब विधायक की पहल से एक बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने इसे जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला कदम बताया. क्षेत्रवासियों ने इसे विकास की दिशा में एक मजबूत कदम मानते हुए विधायक के प्रति आभार जताया.
अब नहीं करना होगा वाहनों का इंतजार
ब्लॉक प्रमुख चाका अनिल पटेल ने कहा कि इस सेवा के आरंभ से करछना क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है. अब लोगों को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाने के लिए घंटों तक वाहनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. महिलाएं, छात्र-छात्राएं, सीनियर सिटीजन और मजदूर वर्ग को इससे विशेष राहत मिलेगी. यह सेवा सामाजिक और आर्थिक रूप से क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगी.
भव्य कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और जनता की रही उपस्थिति
सिटी बस सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन त्रिवेणी प्रसाद पांडे ने कुशलतापूर्वक किया. इस मौके पर क्षेत्र के कई सम्मानित जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अवतार किशन सिंह, राजेश शुक्ला, ज्ञान सिंह पटेल, बृजेश निषाद, सेवालाल पटेल, नन्हे पांडेय, रिंकू सिंह, प्रमोद तिवारी, जय सिंह पटेल, विनोद प्रजापति, हंसराज सिंह और शिव गणेश पटेल शामिल थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति ने साबित किया कि यह सेवा क्षेत्र की जनता के लिए कितनी आवश्यक थी.