प्रयागराज: अब हाईटेक होगा गृहकर और जलकर वसूली का सिस्टम, घरों पर लगेगा क्यूआर कोड स्टीकर

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज नगर निगम अब गृहकर और जलकर वसूली के लिए हाईटेक तरीका अपनाएगा. घरों और व्यावसायिक भवनों पर क्यूआर कोड स्टीकर चस्पा किए जाएंगे, जिससे लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन आसानी से टैक्स जमा कर सकेंगे. इससे वसूली प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी.

By Abhishek Singh | May 20, 2025 3:44 PM
an image

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज नगर निगम ने गृहकर और जलकर वसूली को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का सहारा लेने का निर्णय लिया है. अब प्रत्येक भवन पर क्यूआर कोड वाला स्टीकर चस्पा किया जाएगा, जिससे घर या व्यावसायिक परिसर के मालिक सीधे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से टैक्स का भुगतान कर सकेंगे. यह व्यवस्था बिजली मीटर की तर्ज पर काम करेगी, जिससे वसूली प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित की जा सकेगी.

नगर निगम कर्मी वार्ड और जोन के हिसाब से घर-घर जाकर इन क्यूआर कोड स्टीकरों को मकानों की दीवारों पर चिपकाएंगे. शुरुआत व्यावसायिक भवनों से की जाएगी और उसके बाद इसे आवासीय भवनों में भी लागू किया जाएगा.

क्यों अपनाई जा रही है यह नई व्यवस्था?

अब तक की व्यवस्था में वसूली कर्मियों को कई बार गृहस्वामियों के पास चक्कर लगाने पड़ते थे. अक्सर लोग यह कहकर टाल देते थे कि उनके पास नकद राशि नहीं है या वे ऑनलाइन भुगतान करेंगे, लेकिन बाद में भुगतान नहीं करते थे. इससे नगर निगम की राजस्व वसूली की प्रक्रिया धीमी हो जाती थी. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अब डिजिटलीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया गया है.

कैसे काम करेगा क्यूआर कोड स्टीकर?

प्रत्येक भवन के लिए एक यूनिक क्यूआर कोड जनरेट किया जाएगा. इस कोड को स्कैन कर सीधे नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट या पेमेंट गेटवे पर पहुंचा जा सकेगा, जहां से गृहकर और जलकर का भुगतान तुरंत किया जा सकेगा. इससे न सिर्फ भुगतान की प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि रिकॉर्ड भी तुरंत अपडेट हो जाएगा.

नवंबर से लागू हो सकती है नई व्यवस्था

यदि सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाती हैं, तो नवंबर माह से यह नई व्यवस्था पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी. इससे प्रयागराज नगर निगम को न सिर्फ राजस्व वसूली में तेजी मिलेगी, बल्कि लोगों को भी टैक्स भुगतान के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नगर निगम का यह प्रयास स्मार्ट सिटी मिशन और डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version