प्रयागराज में शिक्षा का महाकुंभ, शिक्षकों को मिला सम्मान, छात्रों को भविष्य

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का लोकार्पण सजीव प्रसारित किया गया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिक्षकों को सम्मानित किया और शिक्षा की उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया. स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, समर कैंप जैसे नवाचारों की शुरुआत हुई.

By Abhishek Singh | May 26, 2025 5:17 PM
an image

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज, 26 मई 2025 लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद प्रयागराज में जिला पंचायत सभागार परिसर में किया गया.

उपमुख्यमंत्री ने किया डाक्यूमेंट्री का विमोचन और शिक्षकों का सम्मान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने प्रयागराज की शैक्षिक उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का बटन दबाकर विमोचन किया. उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों एवं अधिकारियों को उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इनमें प्रमुख नाम नीचे दिए गए हैं:

1-: प्रभाशंकर शर्मा, सहायक अध्यापक, घाटमपुर कौड़िहार-1 स्मार्ट क्लास संचालन हेतु

2-: आभा, प्रधानाध्यापिका, पालपुर चाका डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु

3-: आशा देवी, यूपीएस थरवई टैबलेट हेतु

4-: रूशदा नाहिद, यूपीएस खेस्का करछना समर कैंप संचालन हेतु

5-: क्षमाशंकर पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी, कौड़िहार निपुण विकास खंड हेतु

6-: गरिमा मेहरोत्रा, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय मलाकहरहर 1 निपुण स्कूल हेतु

शिक्षा ही है विकास का मार्ग: उपमुख्यमंत्री

अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि आज शिक्षा ही विकास का मूल आधार है. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार आया है, जिससे अभिभावकों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का कायाकल्प हुआ है, जो राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय है.

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का उच्चीकरण

प्रदेश में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से 683 को कक्षा 12 तक उच्चीकृत किया जा चुका है. सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब एवं अतिरिक्त भवनों का निर्माण कराया गया है, जिससे कमजोर वर्ग की बालिकाओं को गुणवत्तापरक आवासीय शिक्षा मिलेगी.

ग्रीष्मकालीन समर कैंप की शुरुआत

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को पाठ्यक्रम से हटकर जीवन कौशल व रचनात्मक शिक्षा दी जा रही है. इससे विद्यालयों में उत्साहवर्धक वातावरण बना है.

मुख्यमंत्री जी द्वारा 3276 करोड़ रुपये की लागत से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया. इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना की जा रही है जो अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे.

‘निपुण भारत मिशन’ की उल्लेखनीय उपलब्धि

शैक्षिक सत्र 2024-25 में कुल 48,061 विद्यालय ‘निपुण विद्यालय’ के रूप में सामने आए हैं. यह लर्निंग आउटकम्स में सुधार की दिशा में बड़ी उपलब्धि है.

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा

7409 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना, 5258 में आईसीटी लैब, 503 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी और 5708 टैबलेट का वितरण यह सब डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु किया गया है.

जनप्रतिनिधियों ने किया कार्यक्रम की सराहना

सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, पर अब बदलाव स्पष्ट है. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि पहले स्कूलों की स्थिति जर्जर थी, परंतु अब सभी सुविधाएं मौजूद हैं. महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि शिक्षा में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है, और प्रयागराज अब बेसिक शिक्षा में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रस्तुत की उपलब्धियां

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में:

281 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास (विभागीय सहयोग से) , 187 विद्यालय (नेडा से), 201 विद्यालय (विधायक करछना से), 17 विद्यालय (बैंक सहयोग से) और 177 विद्यालय (लेड फंड से). स्मार्ट क्लास स्थापित किए गए हैं. साथ ही 293211 छात्र-छात्राओं को DBT के माध्यम से ₹1200 प्रति छात्र की दर से राशि स्थानांतरित की गई है.

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई माननीय विधायकगण, सांसदगण, नगर अध्यक्षगण, मण्डलायुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version