प्रयागराज में विकास की रफ्तार तेज़: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दिए पारदर्शिता, समयबद्धता और सख्ती के निर्देश

PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज में प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन, समयबद्ध पूर्णता और पात्र लाभार्थियों को लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने जल, ऊर्जा, स्वास्थ्य, मनरेगा, वृक्षारोपण, सोलर योजनाओं सहित सभी विभागों को पूरी गंभीरता से कार्य करने को कहा.

By Abhishek Singh | May 27, 2025 11:20 PM
an image

PRAYAGRAJ NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग के मंत्री एवं जनपद प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में जिले के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्धता, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति इसका अनुचित लाभ न उठा सके.

निर्माण कार्य समय से हों पूर्ण, योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो प्रभावी
मा. मंत्री जी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं पारदर्शी तरीके से संचालित की जाएं और पात्र लाभार्थियों तक उनका लाभ सुनिश्चित हो. उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापना की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीओ नेडा को लक्ष्यों के अनुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने की बात कही ताकि लोग सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाकर सौर ऊर्जा से जुड़ सकें.

ऊर्जा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान

ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि जले या खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदला जाए और रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो. आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त पोल व तारों की तत्काल मरम्मत कराई जाए. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता देने को भी कहा.

कृषि क्षेत्र में सोलर पावर प्रोजेक्ट्स और सोलर पंप स्थापना की प्रगति पर संतोष जताते हुए मंत्री जी ने समयबद्धता से किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने, एंबुलेंस सेवाएं दुरुस्त रखने, और रेडियोलॉजी, एक्स-रे जैसी सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मनरेगा, जल जीवन मिशन और वृक्षारोपण पर सख्त रुख

मनरेगा के अंतर्गत लंबित भुगतानों की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने निर्देश दिया कि श्रमिकों को समय पर भुगतान हो और किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर सचिव, प्रधान और एडीओ पंचायत के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. जल जीवन मिशन की प्रगति पर बात करते हुए उन्होंने टैंकर से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों में स्थायी समाधान हेतु पेयजल परियोजनाएं शीघ्र लागू करने को कहा.

वृक्षारोपण को लेकर भी उन्होंने सभी विभागों को गड्ढों की खुदाई और पौधरोपण की पूरी तैयारी समय पर पूर्ण करने को कहा. पौधों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट रखने की बात कहते हुए उन्होंने पौधों की गुणवत्ता पर जोर दिया और नर्सरियों के सत्यापन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि जल संचयन, स्वच्छता और वृक्षारोपण सीधे जनजीवन से जुड़े विषय हैं, इन पर किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी.

गौवंश संरक्षण और सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

पशुपालन विभाग की समीक्षा में उन्होंने निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं में समुचित देखरेख के साथ रखने और वहां साफ-सफाई, चारा-पानी एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और नई सड़कों व सेतुओं के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव अनिवार्य रूप से लिए जाएं.

बाढ़ से पूर्व तैयारियों पर विशेष बल

बरसात को देखते हुए मंत्री जी ने कहा कि 7 जून तक सभी बाढ़ से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिए जाएं. तालाबों की सफाई कर स्वच्छ वर्षा जल के संचयन की व्यवस्था की जाए और किसी भी स्थिति में सीवर का पानी तालाबों में न जाने पाए.

बैठक में शिक्षा, मत्स्य, माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई, जिसमें मंत्री जी ने लक्ष्यों के अनुसार शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अंत में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा और सभी अधिकारी पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे.

शासन की योजनाएं आमजन तक पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पहुंचे

मा. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी की इस समीक्षा बैठक में प्रयागराज के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से व्यापक निर्देश दिए गए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शासन की योजनाएं आमजन तक पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पहुंचे यही सरकार की प्राथमिकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version