सीसीटीवी से पकड़ा गया आरोपी, थाने में 3 दिन से बैठा… फिर भी प्रयागराज पुलिस खाली हाथ!

Prayagraj News: प्रयागराज में शाबे आलम की बाइक चोरी हो गई थी सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर उसे थाने में सौंपा गया, लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी बाइक नहीं मिली. एसीपी कोतवाली ने आश्वासन दिया है कि खुल्दाबाद थाना आवश्यक कार्रवाई करेगा.

By Abhishek Singh | July 16, 2025 7:48 PM
an image

Prayagraj News: प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई मोटरसाइकिल चोरी का मामला अब फिर सुर्खियों में है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस को पूरे प्रमाण देने के बावजूद उनकी चोरी गई मोटरसाइकिल अब तक बरामद नहीं हो सकी है. घटना के बाद पुलिस की निष्क्रियता और ढीली कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

सीसीटीवी से हुई पहचान, चोरी के तीन दिन बाद आरोपी पुलिस के हवाले

शिकायतकर्ता शाबे आलम, पुत्र मोहम्मद अनीस, निवासी 178, 49A कसारी मसारी, करबला प्रयागराज, ने बताया कि 14 जून 2025 को सुबह 8:17 बजे उनकी ब्लैक कलर की Hero Splendor (UP70GA3855) बाइक प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास पोस्ट ऑफिस के नजदीक से चोरी हो गई थी. उन्होंने तत्काल ई-थाना के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो एक संदिग्ध युवक की पहचान हुई, जिसे पीड़ित ने खुद पकड़ कर थाने के हवाले किया.

थाने में 3 दिन से बैठा है आरोपी, बाइक अब तक लापता

शाबे आलम का कहना है कि उन्होंने पूरी जानकारी और सबूतों के साथ आरोपी को पुलिस को सौंपा, लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बावजूद न तो उनकी बाइक की कोई बरामदगी हुई और न ही पुलिस ने इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई की. पीड़ित का कहना है कि उन्हें आश्वासन तो मिल रहे हैं लेकिन नतीजा शून्य है, जिससे अब वे खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.

एसीपी कोतवाली ने दिया आश्वासन: आवश्यक कार्रवाई होगी

जब इस संबंध में एसीपी कोतवाली से बात की गई तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मामला गंभीरता से संज्ञान में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि थाना खुल्दाबाद से संपर्क कर मामले में उचित और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

पीड़ित परिवार में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

शाबे आलम व उनके परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनकी चोरी गई बाइक जल्द से जल्द बरामद की जाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. पीड़ित का कहना है कि यदि पकड़े जाने के बाद भी आरोपी को छोड़ दिया गया या मामला टालमटोल में डाल दिया गया, तो यह न्याय व्यवस्था पर बड़ा सवाल होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version