श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, एक साथ 18 याचिकाओं पर होगी चर्चा

Shri Krishna Janmabhoomi and Shahi Idgah Case: याचिकाकर्ता और वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, हाई कोर्ट से मथुरा विवाद पर जल्द और निष्पक्ष सुनवाई की मांग करेंगे. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम पक्ष इस मामले को लटकाने की कोशिश में लगा हुआ है. साथ ही हिन्दू संगठनों की तरफ से प्रस्तावित हिन्दू चेतना यात्रा पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, जिसको लेकर भी कोर्ट में चर्चा हो सकती है.

By Shashank Baranwal | July 18, 2025 11:26 AM
an image

Shri Krishna Janmabhoomi and Shahi Idgah Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर आज, 18 जुलाई को इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. दोपहर 2 बजे के बाद होने वाली सुनवाई में एक साथ 18 याचिकाओं पर विचार किया जाएगा. याचिकाकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मामले में अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे.

मजबूती से रखेंगे अपना पक्ष- याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता और वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, हाई कोर्ट से मथुरा विवाद पर जल्द और निष्पक्ष सुनवाई की मांग करेंगे. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम पक्ष इस मामले को लटकाने की कोशिश में लगा हुआ है. साथ ही हिन्दू संगठनों की तरफ से प्रस्तावित हिन्दू चेतना यात्रा पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, जिसको लेकर भी कोर्ट में चर्चा हो सकती है. मंदिर-मस्जिद काफी लंबे समय से चला आ रहा है. ऐसे में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे, क्योंकि यह मामला ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों ही नजरिये से संवेदनशील है.

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election 2026: परिसीमन और वोटर लिस्ट में सुधार का काम शुरू, ऐसे जुड़ेंगे नए मतदाता

यह भी पढ़ें- 8 साल में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा घायल, एनकाउंटर से थर्राये यूपी के माफिया

हिन्दू पक्ष का दावा

गौरतलब है कि हिन्दू पक्ष का दावा है कि मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर बने केशवदेव मंदिर को तोड़कर बनाया गया है. मंदिर को 17वीं शताब्दी में मुगल शासक औरंगजेब ने तुड़वाया था. यह भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ से पूर्वी भारत का सफर होगा आसान, पीएम मोदी दिखाएंगे 3 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी

मुस्लिम पक्ष का दावा

मुस्लिम पक्ष इस पर कानूनी वैधता का दावा करता है. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 का हवाला देते हुए मुस्लिम पक्ष का कहना है कि 15 अगस्त, 1947 के बाद धार्मिक स्थलों की जैसी स्थिति है, वैसी बनी रहनी चाहिए. इसके अलावा, 1968 में समझौता हो गया है. ऐसे में तकरीबन 60 साल बाद चुनौती नहीं दी जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां प्रयागराज न्यूज़ (Prayagraj News) , प्रयागराज हिंदी समाचार (Prayagraj News in Hindi), ताज़ा प्रयागराज समाचार (Latest Prayagraj Samachar), प्रयागराज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Prayagraj Politics News), प्रयागराज एजुकेशन न्यूज़ (Prayagraj Education News), प्रयागराज मौसम न्यूज़ (Prayagraj Weather News) और प्रयागराज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version