Bengal Weather Forecast : कोलकाता में बारिश के साथ गिरे ओले, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Bengal Weather Forecast : दक्षिण बंगाल के कई जिलों में इस सप्ताह की शुरुआत में आंधी और बारिश होने से लोगों को पिछले कुछ समय से जारी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. बारिश से पहले इस मौसम में कोलकाता में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
By Shinki Singh | May 9, 2024 4:57 PM
Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उससे लगे दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले में गुरुवार दोपहर को गरज के साथ बारिश (Rain) और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग ने कहा कि बांग्लादेश और पास के इलाके में चक्रवाती प्रवाह मौजूद होने तथा बंगाल की खाड़ी में अधिक नमी होने के कारण 12 मई तक पश्चिम बंगाल में आंधी, बारिश होने का अनुमान है. गौरतलब है कि लगातार बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
12 मई तक बंगाल में आंधी व बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता और पास के दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना जिले में गरज के साथ बारिश हुई. शहर के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. दक्षिण बंगाल के कई जिलों में इस सप्ताह की शुरुआत में आंधी और बारिश होने से लोगों को पिछले कुछ समय से जारी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. बारिश से पहले इस मौसम में कोलकाता में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका
मौसम कार्यालय ने कहा कि पूरे सप्ताह बारिश जारी रहेगी. फिलहाल, अगले शनिवार तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है. शुक्रवार को बारिश बढ़ सकती है. उस दिन, अलीपुर ने फिर से कालबैसाखी की भविष्यवाणी की है. कोलकाता समेत सभी दक्षिणी जिलों में शुक्रवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है. कुछ जिलों में भारी बारिश (7 से 11 सेमी) हो सकती है.