Bengal Weather Forecast : कोलकाता में रविवार तक बारिश की संभावना, बंगाल के आठ जिलों में कालवैशाखी की चेतावनी
Bengal Weather Forecast :
By Shinki Singh | May 10, 2024 4:20 PM
Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल में बारिश (Rain) होने से लोगों काे गर्मी से राहत मिली है. सोमवार से शुरु हुई बारिश फिलहाल कमोबोश जारी है. गुरुवार को भी उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता, मुर्शिदाबाद, मेदिनीपुर में बारिश हुई. बारिश के कारण पारा भी सामान्य से नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को भी दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों के बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों को कालवैशाखी के लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कालवैशाखी की वजह से 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
कालवैशाखी के लिए जिन नौ जिलों को अलर्ट किया गया है उनमें कोलकाता, उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बर्दवान शामिल हैं. इन जिलों के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. गरज के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. शुक्रवार को दक्षिण बंगाल में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
गुरुवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है. शुक्रवार को कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में तापमान में बदलाव की लगभग कोई संभावना नहीं है. हालांकि, कोलकाता और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश की भी संभावना है.