पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
अलीपुर ने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि अन्य जिले हल्की से मध्यम बारिश से सराबोर हैं. इन जिलों में 7 से 11 सेमी तक बारिश हो सकती है. साथ ही 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. इन पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर बंगाल के जिलों में भी शुक्रवार तक बारिश की संभावना
बांग्लादेश के पश्चिम बंगाल के एक तरफ चक्रवात है. दूसरा चक्रवात मध्य प्रदेश के ऊपर भी है. इन दोनों चक्रों के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से बड़ी मात्रा में जलवाष्प गंगीय बंगाल के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि तूफानी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. उत्तर बंगाल के जिलों में भी शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश और तेज हवाओं के कारण मछुआरों को अगले 12 घंटों के लिए समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Mamata Banerjee : कालबैसाखी की चपेट में आने से 12 की मौत, ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को मदद का दिया आश्वासन
बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे
अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. बुधवार सुबह से आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. आंधी-तूफान आ सकता है. कोलकाता में बुधवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री है. जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है. बुधवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रह सकता है.
Lok Sabha Election 2024 : तृणमूल का गढ़ रहा है दक्षिण कोलकाता सीट, छह बार यहां से सांसद चुनी गयी हैं ममता बनर्जी