Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, प्रभु राम आए तो इंसाफ आया
Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कहा, "... जिस राम मंदिर को आप पोल एजेंडा बनाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के हर व्यक्ति के पास गए कि राम मंदिर हमने बनाया है, आखिर भगवान की प्रतीष्ठा कोई कैसे कर सकता है? मैं यही कहूंगा प्रभु राम आए तो इंसाफ आया.
By Shinki Singh | June 5, 2024 6:39 PM
Abhishek Banerjee : पश्चिम बंगाल के तृणमूल के महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से नव निर्वाचित सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा, हमें उन्होंने(कांग्रेस) आमंत्रित किया है और पार्टी की ओर से मैं दिल्ली जा रहा हूं. फैजाबाद लोकसभा सीट(अयोध्या) पर भाजपा की हार को लेकर तृणमूल महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से नव निर्वाचित सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “… जिस राम मंदिर को आप पोल एजेंडा बनाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के हर व्यक्ति के पास गए कि राम मंदिर हमने बनाया है, आखिर भगवान की प्रतीष्ठा कोई कैसे कर सकता है? मैं यही कहूंगा प्रभु राम आए तो इंसाफ आया.
#WATCH फैजाबाद लोकसभा सीट(अयोध्या) पर भाजपा की हार को लेकर TMC महासचिव और डायमंड हार्बर सीट से नव निर्वाचित सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "… जिस राम मंदिर को आप पोल एजेंडा बनाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के हर व्यक्ति के पास गए कि राम मंदिर हमने बनाया है, आखिर भगवाण की… pic.twitter.com/JEmdHkdA4g
अभिषेक बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, पहले हमें बैठक करने दीजिये. लौटने के बाद मैं बैठक का विवरण आपके (मीडिया) साथ साझा करूंगा. मैं सकारात्मक सोच के साथ बैठक में हिस्सा लेने को उत्साहित हूं. सरकार बनाने की रणनीति पर फैसला करने के लिए बुधवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी.
अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘जनता के फैसले ने साबित कर दिया है कि राजग की स्थिति कमजोर है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट है. उन्होंने कहा कि एक महीने पहले तक भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में जाकर लोगों से कह रहे थे कि पार्टी को 30 लोकसभा सीटें दीजिए और इससे तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी.उन्होंने कहा, ‘‘अब विडंबना देखिए. मैं भाजपा नेताओं से कहूंगा कि वे इस तरह की और भविष्यवाणियां करें. भाजपा ने भविष्यवाणी की थी कि उसे 30 सीटें मिलेंगी और हमें 29 सीटें मिलीं . भाजपा की भविष्यवाणी से तृणमूल को फायदा मिला है.