अधीर को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू
बहरामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी शनिवार सुबह नौवदा क्षेत्र में प्रचार करने निकले. कथित तौर पर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने उन्हें देखा और ‘गो बैक’ के नारे लगाये. उन्होंने कार को घेरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उन्होंने शिकायत की कि पांच बार सांसद रहने के बावजूद नवादा में कोई सुधार नहीं हुआ. इसीलिए उन्होंने अधीर को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
WB News : ओडिशा के जाजपुर में हुए बस हादसे में 32 लोग है बंगाल के, 5 की मौत, ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग में दर्ज करायी शिकायत
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभाला. इस घटना को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है. चुनाव से पहले अधीर को लेकर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू होने से राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है. कांग्रेस नेतृत्व का दावा है कि तृणमूल कार्यकर्ता-समर्थक यह जानने के बाद कि वे बहरामपुर में हार जाएंगे, हताशा में अधीर के आसपास बार-बार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, तृणमूल का दावा है कि क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं देने के कारण कांग्रेस चुनाव के विरोध में अधीर है.
पश्चिम बंगाल : पहले चरण के मतदान से पहले एक ही दिन उत्तर बंगाल में पीएम मोदी व ममता बनर्जी की सभा
चुनाव प्रचार के दौरान बहरामपुर में विरोध का सामना करना पड़ा था अधीर को
इससे पहले अधीर को चुनाव प्रचार के दौरान बहरामपुर में विरोध का सामना करना पड़ा था. 13 अप्रैल को अधीर चौधरी बहरामपुर के खगरा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे. यह एक रोड शो था. कथित तौर पर बीटी कॉलेज चौराहे के पास उनकी कार को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. अधीर के साथ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह तृणमूल है जो यह गड़बड़ी कर रही है. अधीर रंजन चौधरी को घेर लिया और ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे. यह देख बहरामपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अपना आपा खो बैठे.
Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है तृणमूल