घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गांव के बबलू मुर्मू (48 वर्ष) को 4 युवकों ने मोबाइल चोरी के संदेह में पीट- पीटकर मार दिया. घटना को लेकर बबलू मुर्मू की पत्नी सुमिता मुर्मू ने हत्या का मामला दर्ज कराया है .घटना के बाद पुलिस ने अभियोग के आधार पर सोम टूडू, कनाई हेंब्रम, सुनील टूडू और माताल हेंब्रम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को बर्दवान अदालत में पेश किया है.
Also Read: एनसीबी ने लाखों के ड्रग्स किये बरामद, जानें बर्तनों में कैसे छुपाकर विदेश भेजने की थी तैयारी, देखें pics
मृतक के बेटे रवि मुर्मू ने कहा की हमलोग प्रतिदिन की तरह आज भी काम पर गये थे. घर पर पिताजी ही अकेले थे. एक सामान्य मोबाइल चोरी के संदेह में मेरे पिता को गांव के 4 युवकों ने पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी. मुझे यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि लोग छोटे से मोबाइल के लिए हत्या कर सकते है. हम चाहते हैं कि दोषियों को कानूनी रूप से सजा मिले.
इधर, पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों के निशानदेही पर इस मामले के 4 आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. साथ ही इस मामले की जांच पड़ताल में भी पुलिस जुट गयी है. पुलिस हर पहलुओं को आधार बनाकर छानबीन करेगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी.
Posted By : Samir Ranjan.