ड्राइवर को स्प्रे से बेहोश कर ट्रक से 100 लीटर डीजल और जेब से नगद उड़ाये

जामुड़िया में वाहनों से तेल चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, पुलिस के लिए चुनौती

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 11:57 PM
an image

जामुड़िया. जामुड़िया के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कल-कारखानों में लोडिंग-अनलोडिंग के लिए आने वाले मालवाहक वाहनों से तेल चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अक्सर रात के अंधेरे में स्थानीय तेल चोर इन इलाकों में पार्क किए गए वाहनों से न केवल डीजल चुरा लेते हैं, बल्कि वाहनों में घुसकर पैसे और अन्य कीमती सामान भी चुरा लेते हैं. इन घटनाओं की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में चोरों के हौसले बुलंद हैं.

पुलिस और वाहन मालिक की प्रतिक्रिया

इस विषय पर बात करते हुए गाड़ी मालिक गोपी अग्रवाल ने बताया कि ड्राइवर ने उन्हें ट्रक से तेल चोरी होने की बात बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. अग्रवाल ने कहा कि वह इस मामले को लेकर यहां आकर लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे और पुलिस कमिश्नरेट में भी शिकायत की जाएगी.

कोलकाता से आए ट्रक से 100 लीटर डीजल और 1000 की चोरी

इसी क्रम में, शुक्रवार की शाम कोलकाता से जामुड़िया के गगन कारखाने में आए एक मालवाहक ट्रक (नंबर WB11E6811) से 100 लीटर से अधिक तेल चोरी हो गया. पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह शाम 5 बजे गगन कारखाने में माल खाली करने के बाद कारखाने के बाहर ट्रक लगाकर आराम कर रहा था. ड्राइवर ने बताया, “मुझे कब नींद लगी पता नहीं चला. जब नींद खुली तो सुबह के 6 बज रहे थे. मुझे आश्चर्य हुआ कि इतनी गहरी नींद मुझे कैसे आ गई. इसके बाद मैं गाड़ी स्टार्ट कर लघुशंका करने लगा, तभी गाड़ी बंद हो गई. जब मैंने तेल कांटा चेक किया तो गाड़ी में तेल नहीं था. तेल टंकी चेक करने पर नीचे कुछ तेल गिरा हुआ नजर आया, तब मैं समझ गया कि टंकी से किसी ने तेल चुरा लिया है. इसके बाद जब मैंने पॉकेट चेक किया तो पॉकेट से एक हजार रुपए भी गायब थे. ” ड्राइवर को संदेह है कि जब वह आराम करने के लिए गाड़ी में लेटा था, तब किसी ने बेहोशी का स्प्रे कर इस घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version