Prabhat Khabar Special Report: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के दबंग नेता और तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अणुव्रत मंडल (Anubrata Mondal Arrest) की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रसन्नता जतायी है. साथ ही उन 18 भाजपा कार्यकर्ताओं की लिस्ट सोशल मीडिया में जारी की है, जिनकी पिछले 7 साल में नृशंस हत्या कर दी गयी. अणुव्रत की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने समूचे जिले गुड़ और बताशा बांटा.
अणुव्रत की गिरफ्तारी पर भाजपा- बीरभूम रूपी लंका से रावण का हो गया नाश
जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीरभूम रूपी लंका से रावण का नाश हो गया है. बताया जाता है कि सितंबर 2014 से मई 2021 तक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिले में 18 भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया. कलकता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गये भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं, समर्थकों की हत्या की जांच भी सीबीआई को सौंपी गयी थी.
Also Read: Anubrat Mondal News: आखिरकार सीबीआई ने अणुव्रत मंडल को किया गिरफ्तार, डेढ़ घंटे हुई पूछताछ
अणुव्रत को कई बार सीबीआई ने भेजा नोटिस
ध्रुव साहा ने कहा कि इस मामले में भी अणुव्रत मंडल को कई बार सीबीआई ने नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही कई तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार भी किया गया. भाजपा के नेताओं ने कई बार पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या के प्रतिवाद में विरोध प्रदर्शन किया. आरोप था की राज्य की पुलिस इस मामले में केवल खानापूरी करती रही. हत्या के आरोपी तृणमूल नेता खुलेआम जिले में घूम रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया.
अणुव्रत के संरक्षण में स्वतंत्र थे भाजपा कार्यकर्ता के हत्यारे
अणुव्रत के संरक्षण में वे सभी आरोपी स्वतंत्र थे. आज तृणमूल के दबंग नेता की गिरफ्तारी के बाद से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा पीड़ित परिवार के लोग बेहद खुश हैं. जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं हुआ, उनकी आत्मा को आज शांति मिली होगी. जिला भाजपा नेताओं का आरोप है कि कई मामलों में हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों तथा उनके परिवारों को डराने-धमकाने के लिए अणुव्रत के आदेश पर झूठे बयान दर्ज कर गिरफ्तार करवाया गया.
Also Read: Anubrata Mondal Latest News: सीबीआई दफ्तर नहीं, एसएसकेएम हॉस्पिटल पहुंचे तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल
तृणमूल ने हमारे 18 कार्यकर्ता की हत्या की- भाजपा
भाजपा नेताओं ने कहा कि जो मारे गये, वे हमारे परिवार के सदस्य थे. तृणमूल ने उनकी हत्या की थी. जिला भाजपा नेताओं का आरोप है की तृणमूल के खिलाफ लड़ाई तृणमूल के अंत तक जारी रहेगी. बीरभूम जिला भाजपा ने फेसबुक पर अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद जिले में मारे गये 18 कार्यकर्ताओं की सूची जारी की.
भाजपा ने जारी की मारे गये 18 कार्यकर्ताओं की सूची
-
10 सितंबर 2014 को डोमनपुर में भाजपा कार्यकर्ता शेख एनामुल की हत्या कर दी गयी.
-
वर्ष 2014 में ही भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं शेख रहीम, शेख कौशिक की हत्या कर दी गयी.
-
17 अक्टूबर 2016 को मल्लारपुर में भाजपा कार्यकर्ता इंद्रजीत दत्ता की हत्या कर दी गयी.
-
वर्ष 2018 में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं तापस बागदी, शेख दिलदार तथा लालटू दास की हत्या हो गयी.
-
वर्ष 2019 में अणुव्रत के गुंडों ने 5 भाजपा कार्यकर्ताओं (सुरेश ओरम, स्वरूप गोराई, डालू शेख, अनिमेष चक्रवर्ती तथा संकरी बागदी) की नृशंस हत्या कर दी गयी थी.
-
वर्ष 2021 में 6 भाजपा कार्यकर्ता (बापी आकुड़े, पथिहार डोम, गौरव सरकार, जाकिर हुसैन, मिथुन बागदी तथा मनोज जायसवाल) को मौत के घाट उतार दिया गया.
रिपोर्ट – मुकेश तिवारी