भाजपा छोड़ कर 30 लोगों ने थामा तृणमूल का दामन

उन्होंने कहा कि इसीलिए आज 30 परिवार भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए, जिससे क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस मजबूत हुई है.

By GANESH MAHTO | May 24, 2025 10:27 PM
an image

पांडवेश्वर. लावदोहा-फरीदपुर प्रखंड के गोगला पंचायत के रसिकडांगा इलाके के 30 लोग भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इन सबको ब्लॉक अध्यक्ष शतदीप घटक ने पार्टी का झंडा पकड़ाया, मधाईपुर तृणमूल कार्यालय में मौके पर तृणमूल के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक अध्यक्ष शतदीप घटक, गोगला अंचल अध्यक्ष गौतम घोष, पंचायत अध्यक्ष श्यामल बाग्दी व अन्य उपस्थित रहे. शतदीप घटक और गौतम घोष ने भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए लोगों को तृणमूल पार्टी का झंडा पकड़ाया,तृणमूल में शामिल हुए बापी बाग्दी और बिजन बाग्दी ने कहा कि वे लंबे समय से क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे लेकिन पार्टी से उन्हें कोई सम्मान या समर्थन नहीं मिला क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ और भाजपा की ओर से कोई योगदान नहीं मिला इसलिए हम सभी आज भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए हैं तृणमूल क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम बाबू ने कहा कि हम साल भर क्षेत्र और लोगों के विकास के साथ खड़े हैं, उन्होंने कहा कि इसीलिए आज 30 परिवार भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए, जिससे क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस मजबूत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version