फाउंडेशन के शिविर में रक्तदान से 30 यूनिट रक्त संग्रह

गुरुवार को सामाजिक संस्था फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को शांतिनगर स्थित अमन पैलेस में रक्तदान शिविर लगाया गया.

By AMIT KUMAR | June 26, 2025 9:34 PM
an image

बर्नपुर.

गुरुवार को सामाजिक संस्था फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को शांतिनगर स्थित अमन पैलेस में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें अतिथियों में हरजीत सिंह, पवन गुटगुटिया, सुरजीत सिंह मक्कड़, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, बालेश्वर यादव, प्रबीर धर सहित कई विशिष्ट लोग मौजूद थे. वहीं, संस्था के सदस्यों ने उत्तरीय देकर अतिथियों को सम्मानित किया. अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर संस्था के संस्थापक परमजीत सिंह ने बताया कि मात्र चार वर्ष की अवधि में संस्था ने 200 से अधिक रक्तदान शिविर लगाने का कीर्तिमान बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version