Bengal Crime News : कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ने पुलिस की आंखों में झोंकी धूल, हुआ फरार
Bengal Crime News : पुलिसवाले जबतक समझते तब तक वह नजरों से ओझल हो चुका था. पुलिस ने बताया की डेढ़ माह पहले भी पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
By Shinki Singh | September 11, 2024 5:09 PM
Bengal Crime News, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कालना महकमा अदालत में आरोपी को जब कोर्ट लाया गया तो पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर वह फरार हो गया. फरार आरोपी का नाम वासुदेव मंडल है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ राज्य के विभिन्न पुलिस थानों में 13/14 मामले दर्ज हैं. घटना के बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
अदालत के कक्ष के बाहर से हो गया लापता
बुधवार सुबह से कालना महकमा के विभिन्न क्षेत्रों में नाका चेकिंग लगा दी गयी है. वहीं जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गयी है. वासुदेव मूल रूप से हुगली जिले के बालागढ़ थाना इलाके के धात्रिनाई गांव का रहने वाला है. कालना पुलिस ने उसे सोमवार की रात आग्नेयास्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. उसे भारतीय दंड संहिता की विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार शाम को कालना महकमा अदालत भेजा गया था. उसे अदालत के कक्ष के बाहर उसकी खड़ा किया गया था और पुलिसकर्मी उसे बुलाये जाने का इंतजार कर रहे थे.
बताया जाता है कि इस दौरान पुलिसकर्मी उसके प्रति लापरवाह हो गये और अदालत के बाहर भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए वह भाग गया. पुलिसवाले जबतक समझते तब तक वह नजरों से ओझल हो चुका था. पुलिस ने बताया की डेढ़ माह पहले भी पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. लेकिन वहां भी वह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था. उस दौरान वह शौचालय जाने के बहाने लापता हो गया था. पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया था. लेकिन इस बार भी वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जिला पुलिस एक बार फिर से उसकी तलाश में जुट गयी है.