आमरासोता मौजा में तालाब पर अवैध निर्माण, एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं
रानीगंज के आमरासोता मौजा के दाग नंबर 1222 पर रिकॉर्ड के अनुसार एक तालाब पंजीकृत है, लेकिन वर्ष 2024 में पाया गया कि इस तालाब को अवैध रूप से पाट कर कई घरों का निर्माण कर लिया गया है.
By AMIT KUMAR | June 26, 2025 9:36 PM
रानीगंज.
रानीगंज के आमरासोता मौजा के दाग नंबर 1222 पर रिकॉर्ड के अनुसार एक तालाब पंजीकृत है, लेकिन वर्ष 2024 में पाया गया कि इस तालाब को अवैध रूप से पाट कर कई घरों का निर्माण कर लिया गया है. इस अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बीएलआरओ दफ्तर के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर तालाब की नाप-जोख की, जिससे यह पुष्टि हुई कि वास्तव में यहां एक तालाब था और उस पर अवैध निर्माण किया गया है. इस मामले को लेकर रानीगंज के पंजाबी मोड़ चौकी में शिकायत भी की गयी थी. लेकिन एक साल से ज़्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अब तक ना तो ठोस कार्रवाई की गयी, ना ही अवैध रूप से बने घरों को तोड़ा गया है. तालाब को उसके मूल स्वरूप में बहाल नहीं किया गया है.
उन्होंने मामले में दो लोगों सुभाष गुप्ता व दिनेश गुप्ता का नाम लेते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. भी बताया कि जिस दाग नंबर की बात की जा रही है, उस पर मौजूद तालाब का आधा हिस्सा राजा के परिवार के नाम पर है और आधा हिस्सा वेस्टेड है. ऐसे में इसे अवैध तरीके से बेचने और उस पर अवैध निर्माण करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी माना कि रानीगंज में कुछ भू- माफिया सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है