पुरुलिया : पानी के लिए झाड़बागदा में हाहाकार, जाम की गयी सड़क

लंबे समय से जिले के मानबाजार प्रखंड क्षेत्र के झाड़बागदा गांव में जल की किल्लत है. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह मानबाजार - बड़ाबाजार राज्य सड़क पर जुट कर पानी के पात्रों के साथ चक्काजाम कर प्रतिवाद जताया.

By AMIT KUMAR | June 2, 2025 9:51 PM
feature

पुरुलिया.

लंबे समय से जिले के मानबाजार प्रखंड क्षेत्र के झाड़बागदा गांव में जल की किल्लत है. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह मानबाजार – बड़ाबाजार राज्य सड़क पर जुट कर पानी के पात्रों के साथ चक्काजाम कर प्रतिवाद जताया. एक घंटा के पथावरोध से वहां गाड़ियों का जाम लग गया. सूचना पाते ही पुलिस बल वहां पहुंचा और अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. स्थानीय मलाई मोहंती, पार्वती मांझी ने कहा कि झाड़बागदा गांव के मांझीटोला में पेयजल की लंबे समय से कमी है.

भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों का बुरा हाल है. गांव में जो चापाकल हैं, वे भी जवाब दे चुके हैं. गांव में पेयजल की स्थायी व्यवस्था करनी होगी. प्रदर्शन की सूचना पाकर मानबाजार प्रखंड-01 के बीडीओ देवासी धर भी वहां पहुंचे और गांव में जल्द पेयजल मुहैया कराने का आश्वासन दिया, तब आंदोलन थमा. इस बीच, प्रशासन की ओर से झाड़बागदा गांव में दो टैंकर पानी पहुंचाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version