विष्णुपुर के कृष्णगंज में आवारा कुत्ते को बचाने में अधेड़ की मौत

दो लोगों को पकड़ पुलिस ले गयी थाने, कर रही पूछताछ

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 12:19 AM
an image

दो लोगों को पकड़ पुलिस ले गयी थाने, कर रही पूछताछ पीड़ित परिवार का आरोप, अधेड़ की पीट कर हत्या कर दी गयी बांकुड़ा. जिले के बिष्णुपुर स्थित कृष्णगंज में आवारा कुत्ते को खाना खिलाने और पिटाई का विरोध करने पर एक अधेड़ बुरी तरह पीट दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुधीन पाल(50) के रूप में हुई है. बताया गया है कि सुधीन हर रात आवारा कुत्तों को खाना खिलाता था और बीमार कुत्तों का इलाज भी कराता था. परिजनों के आरोप के अनुसार अधेड़ को इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गयी. यह मानवीय कार्य करने का आरोप पड़ोस के दो भाइयों शैलेन पाल व तोतन पाल पर लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात जब सुधीन कुत्तों को खाना खिलाने गये, तो आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और कुत्तों की पिटाई कर दी. जब इसका सुधीन ने विरोध किया, तो उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया गया. सड़क के किनारे पड़ी एक ईंट उनकी छाती में लग गयी. इससे बुरी तरह जख्मी अधेड़ को नजदीकी बिष्णुपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. इस अमानवीय घटना से कृष्णगंज में खलबली मच गयी है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच में लग गयी है. उधर, सुधीन के भाई अमिताभ पाल ने कहा कि उनके भैया रोज गली के कुत्तों को खाना खिलाते थे, जो पड़ोस के शैलेन पाल व टोटन पाल को पसंद नहीं था. आरोप लगाया कि किसी भी काम में अड़चन डालना दोनों पड़ोसियों की फितरत है. यहां तक कि पूजापाठ में भी ये लोग व्यवधान डालते रहे हैं. मंगलवार रात जब सुधीन पाल कुत्तों को खाना खिला रहे थे, तभी दोनों पड़ोसियों ने कुत्तों को मारा और फिर बचाव में आये भाई पर भी हमला कर दिया. इससे घायल सुधीन पाल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. इस बीच, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version