अलार्म चेन का दुरुपयोग बना चिंता का विषय

पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल में लगातार बढ़ रहे मामले, यात्रियों को हो रही भारी असुविधा

By GANESH MAHTO | May 30, 2025 11:53 PM
an image

आसनसोल. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने एक बार फिर ट्रेनों में अलार्म चेन खींचने (एसीपी) की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता जताई है. अधिकारियों के अनुसार, यह प्रवृत्ति न केवल ट्रेनों में देरी का कारण बन रही है, बल्कि यात्रियों की सुविधाओं में भी बाधा उत्पन्न कर रही है. जागरूकता अभियानों और सख्त कार्रवाई के बावजूद इस आपातकालीन प्रणाली का दुरुपयोग एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में आसनसोल मंडल में कुल 1,079 एसीपी घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 1,076 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 2024-25 के शुरुआती महीनों में ही अब तक 1,175 मामले दर्ज हो चुके हैं और 1,162 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे स्पष्ट है कि यह समस्या लगातार बढ़ रही है.

रेलवे की अपील और चेतावनी

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वास्तविक आपात स्थितियों में ही एसीपी का इस्तेमाल करें. साथ ही चेतावनी दी है कि भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत एसीपी का दुरुपयोग दंडनीय अपराध है और इस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. रेलवे सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहा है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाये जा रहे हैं. रेलवे ने यात्रियों से यह भी अनुरोध किया है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने में सहयोग करें और जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को सूचना दें. आसनसोल मंडल ने कहा है कि वह समयबद्ध और सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये यात्रियों के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version