ओडिशा से गांजा आ रहा था जीतू के पास, गाड़ी चालक है कालिया
गांजा तस्करी मामले में जामुड़िया थाना पुलिस को काफी अहम जानकारियां हाथ लगी है. रविवार रात को एनएच-19 पर चांदा मोड़ के निकट जो गांजा का खेप पकड़ा गया था, वह बर्नपुर न्यूटाउन दस नम्बर रोड इलाके का निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू का था.
By AMIT KUMAR | June 18, 2025 10:02 PM
आसनसोल/जामुड़िया.
गांजा तस्करी मामले में जामुड़िया थाना पुलिस को काफी अहम जानकारियां हाथ लगी है. रविवार रात को एनएच-19 पर चांदा मोड़ के निकट जो गांजा का खेप पकड़ा गया था, वह बर्नपुर न्यूटाउन दस नम्बर रोड इलाके का निवासी जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू का था. पुलिस रिमांड में जीतू ने कबूल किया कि ओडिशा से यह गांजा उसके पास आ रहा था. कालिया नायक उर्फ राजेश कुमार मुनि ट्रक ड्राइवर है. ओडिशा से वह माल लेकर आया था, यहां उसे रास्ता दिखाने के लिए वह ट्रक पर सवार होकर बर्नपुर आ रहा था कि रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया. 50 बंडल में 94 किलो गांजा पकड़ाया था. जीतू यह माल लोकल में किसको-किसको देता था? यहां से और कहां-कहां यह माल सप्लाई करता था? कितने दिनों से यह कारोबार चल रहा है? आदि सारे सावलों के जवाब जीतू से जानने का पुलिस प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को काफी कुछ जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर थाना पुलिस और खुफिया विभाग की टीम कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है