जय श्री राम के नारों के बीच आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग पानागढ़. भाजपा कार्यकर्ता करण चौबे पर हमले के मामले में आरोपी बादशा अंसारी को बुदबुद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. पेशी के दौरान अदालत परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए आरोपी को सख्त सजा दिये जाने की मांग की. इस मौके पर भाजपा बर्दवान सदर जिला पार्टी के उपाध्यक्ष रमन शर्मा, जिला सह सभापति चंद्रशेखर बनर्जी समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. गौरतलब है कि रविवार को भाजपा कार्यकर्ता करण चौबे साइकिल से भाजपा नेताओं की तस्वीर लगाकर कोलकाता प्रदेश कार्यालय जा रहा था. यह यात्रा भाजपा के प्रचार और आगामी 2026 विधानसभा चुनाव में बहुमत की अपील के तहत की जा रही थी. तभी पानागढ़ सेना कैंप के तीन नंबर गेट के पास बुदबुद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने उसकी साइकिल और पोस्टर पर हमला कर दिया और भाजपा नेताओं की तस्वीरों को फाड़ डाला. घटना के बाद भाजपा की ओर से थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके आधार पर आरोपी को रविवार रात ही गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सोमवार को उसे अदालत में पेश किया. मामले की जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें