प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने का लगा आरोप

इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सामने हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए दिखाया गया है.

By GANESH MAHTO | May 30, 2025 11:32 PM
an image

ग्रामीणों ने की आरोपी की पिटाई, किया पुलिस के हवाले पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के गोपालपुर ग्राम के उत्तर पाड़ा निवासी भक्कर शेख का घेराव कर स्थानीय लोगों ने जमकर विक्षोभ जताया. इतना ही नहीं, आरोपी की स्थानीय लोगों ने पिटाई भी की. इसके बाद उसे कांकसा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है और पेशे से राजमिस्त्री है. वह गोपालपुर उत्तरपाड़ा में किराये के मकान में रह रहा था. फेसबुक पोस्ट को लेकर मचा बवाल स्थानीय ग्रामीण कल्लोल सरकार ने आरोपी के खिलाफ कांकसा थाना में मामला दायर किया है. कल्लोल का कहना है कि भक्कर शेख ने अपने फेसबुक अकाउंट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सामने हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए दिखाया गया है. इसके अलावा और भी देश विरोधी पोस्ट किये गये थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने भक्कर शेख को घर से बाहर निकाल कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया. इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना और तनाव देखा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version