सेल आइएसपी ने रोका मिडटाउन क्लब का चुनाव, बनायी तदर्थ कमेटी

बर्नपुर मिडटाउन क्लब की कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल पूरा होने और नियम तोड़ कर अधिक सदस्य बनाये जाने के बाद क्लब की शासी समिति ने 16 जून 2025 को आयोजित बैठक कर चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया और एक तदर्थ समिति गठित की.

By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:49 PM
feature

बर्नपुर.

बर्नपुर मिडटाउन क्लब की कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल पूरा होने और नियम तोड़ कर अधिक सदस्य बनाये जाने के बाद क्लब की शासी समिति ने 16 जून 2025 को आयोजित बैठक कर चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया और एक तदर्थ समिति गठित की. मुख्य चुनाव अधिकारी ने 14 अगस्त 2020 को प्रस्तुत प्रतिनिधित्व के आधार पर, मिडटाउन क्लब में चुनाव आयोजित करने के लिए नियुक्त कार्यकारी समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. मिडटाउन क्लब के उपनियमों का उल्लंघन करते हुए चल रही चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया. इसके साथ ही, मिडटाउन क्लब के सुचारू संचालन और प्रबंधन के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है. यह विशेष समिति (एड हॉक कमेटी) क्लब के संचालन, चुनाव प्रक्रिया और निष्पक्ष मतदाताओं के हित में कार्य करेगी. नई समिति में प्रशासक अभिजीत सेन सरकार (जीएम, एचआर-सीएलसी/ एचआर विभाग), प्रदीप कुमार साह (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट) सीबी10 – सदस्य, टाउन सर्विसेज सदस्य प्रतीक कुमार गुप्ता (जूनियर इंजीनियर), सदस्य प्रदीप कुमार साहू (एलएंडडी सेक्शन एसोसिएट), सदस्य कुणाल कुमार (जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट/बीओएफ ) शामिल है. इडी यूपी सिंह ने यह समिति मिडटाउन क्लब के शासी समिति की सहायता के लिए गठित की गयी है और अगले आदेश तक कार्य करेगी. समिति को पिछले कार्यकारी समिति के कार्यकाल समाप्त होने के बाद उत्पन्न वित्तीय, प्रशासनिक और लेन-देन संबंधी जिम्मेदारियों को संभालने का अधिकार दिया गया है. शासी समिति ने सभी सदस्यों से इस नयी समिति को पूर्ण सहयोग देने की अपील की है. ताकि क्लब का संचालन सुचारू रूप से चल सके. इस फैसले को मिडटाउन क्लब के भविष्य के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. सूत्रोंकी मानें, तो मिडटाउन क्लब चुनाव रद्द होने का मुख्य कारण है कि क्लब के बायलॉज के अनुसार 400 से अधिक सदस्य नहीं रह सकते. लेकिन 442 यानी की अतिरिक्त 42 सदस्यों को क्लब का मेंबर बनाया. इसके अलावा मिडटाउन क्लब की निवर्तमान कमेटी का टर्म खत्म हो जाने के बावजूद भी इसे आगे बढ़ाया तथा टर्म खत्म होने के बाद एजीएम मीटिंग कराया गया. इसे लेकर प्रबंधन को शिकायत की गयी थई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version