श्रावणी मेला 2025 : चलेंगी रेलवे की स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त ठहराव

देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में लगने वाला श्रावणी मेला देशभर के शिव भक्तों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है. इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री देवघर और सुल्तानगंज आते हैं, और वे यात्रा के लिए रेलवे को सबसे सुरक्षित और त्वरित साधन मानते हैं.

By AMIT KUMAR | June 16, 2025 9:49 PM
an image

आसनसोल.

देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में लगने वाला श्रावणी मेला देशभर के शिव भक्तों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है. इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री देवघर और सुल्तानगंज आते हैं, और वे यात्रा के लिए रेलवे को सबसे सुरक्षित और त्वरित साधन मानते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ विशेष ट्रेनों के संचालन और कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को सुल्तानगंज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है.

विशेष ट्रेनें

श्रावणी मेला के लिए दो विशेष पैसेंजर ट्रेनें चलाई जायेंगी 03442/03441 जमालपुर – देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल: यह ट्रेन 13.07.2025 से 10.08.2025 के बीच (कुल 5 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को चलेगी.

03441 देवघर – जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल: देवघर से दोपहर 03:45 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 10:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

03443 गोड्डा – देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल: गोड्डा से दोपहर 01:15 बजे रवाना होकर उसी दिन 03:05 बजे देवघर पहुंचेगी.

ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

मेला के दौरान, निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर दो (02) मिनट का अतिरिक्त ठहराव देंगी:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version