आसनसोल : बागवानी करने पर राज्य सरकार से मिल रहा है सब्सिडी

गुरुवार को आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) भवन के सभागार में पश्चिम बंगाल के हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें पश्चिम बर्दवान के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, अतिरिक्त जिलाधिकारी विकास संजय पाल, एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य तथा कृषि और एनबीएच के अधिकारी उपस्थित थे.

By AMIT KUMAR | July 10, 2025 9:41 PM
an image

आसनसोल.

गुरुवार को आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) भवन के सभागार में पश्चिम बंगाल के हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसमें पश्चिम बर्दवान के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, अतिरिक्त जिलाधिकारी विकास संजय पाल, एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य तथा कृषि और एनबीएच के अधिकारी उपस्थित थे. इस बारे में एडीएम विकास संजय पाल ने बताया कि हॉर्टिकल्चर यानी उद्यान-कृषि असल में कृषि-विज्ञान की ही एक शाखा है. इसमें फल, फूल, सब्जियां, सजावटी पौधे व अन्य उपयोगी पौधों की खेती की जाती है. यह एक कला व विज्ञान दोनों है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version