तालाब मरम्मत विवाद में चचेरे भाई पर पेट्रोल डालकर लगायी आग, आरोपी अरेस्ट

जिले के कोतुलपुर के सहाना रघुनाथपुर गांव में तालाब मरम्मत को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना के बाद इलाके में भारी उत्तेजना फैल गयी. नाराज ग्रामीणों ने आरोपी के घर और दुकान में तोड़फोड़ कर दी.

By AMIT KUMAR | March 23, 2025 9:44 PM
an image

बांकुड़ा.

जिले के कोतुलपुर के सहाना रघुनाथपुर गांव में तालाब मरम्मत को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना के बाद इलाके में भारी उत्तेजना फैल गयी. नाराज ग्रामीणों ने आरोपी के घर और दुकान में तोड़फोड़ कर दी. हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

विवाद के दौरान पेट्रोल डालकर लगायी आग

तर्क-वितर्क के दौरान उत्तेजित फरीदुल ने अपनी दुकान से पेट्रोल लाकर चचेरे भाई हसीबुल रहमान भुइंया के शरीर पर डाल दिया और माचिस जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया. हसीबुल की चीख-पुकार सुनकर अन्य लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे पहले कोतुलपुर ग्रामीण अस्पताल और फिर आरामबाग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

गांव में तनाव, आरोपी गिरफ्तार

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फरीदुल के घर और दुकान में तोड़फोड़ की. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा. शुरुआत में फरीदुल फरार हो गया था, लेकिन बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पहले से था विवाद, जानबूझकर किया हमला

घायल हसीबुल के मामा आजाद अली बायन ने बताया कि तालाब में लंबे समय से अच्छी मछली नहीं हो रही थी, इसलिए सभी ने मिलकर उसकी मरम्मत कराने का निर्णय लिया था. रविवार सुबह नौ बजे जब इस पर चर्चा हो रही थी, तब फरीदुल और हसीबुल के बीच विवाद हुआ. इसके बाद फरीदुल दुकान से पेट्रोल लाकर हसीबुल पर डालकर आग लगाने की योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से गांव में दहशत फैल गयी. पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version