दुर्गापुर. शहर की सुरक्षा बनाये रखने को बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद कीर्ति झा आजाद ने अपने सांसद फंड से 30 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) को दिया. इस राशि से दुर्गापुर महकमा के विभिन्न थानों में करीब 251 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. शनिवार को यह जानकारी कमिश्नरेट के दुर्गापुर ईस्ट कार्यालय में सांसद कीर्ति झा आजाद, पुलिस आयुक्त(सीपी) सुनील कुमार चौधरी ने दी. मौके पर डीसीपी-ईस्ट अभिषेक गुप्ता, एसीपी सुबीर रॉय, सीआइए रणबीर बाग, दुर्गापुर थाना ओसी संजीव दे सहित कई पुलिस मौजूद थे. सांसद ने बताया कि किसी भी सभ्य समाज की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सांसद बनने के बाद जन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना मेरे दायित्व है .इसे देखते हुए कमिश्नरेट को 30 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है. बताया गया कि कोकओवन थाना क्षेत्र में 67 सीसीटीवी कैमरे, दुर्गापुर थाना क्षेत्र में 80 कैमरे, कांकसा थाना क्षेत्र में 62 कैमरे, एनटीएस थाना क्षेत्र में 30 कैमरे, बुदबुद थाना क्षेत्र में 12 कैमरे लगाने का लक्ष्य है.
संबंधित खबर
और खबरें