अदालत प्रांगण में ऑल इंडिया लॉयर यूनियन का प्रदर्शन
कसबा ला कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और कालियागंज में 9 वर्ष की बच्ची की हत्या के विरोध में ऑल इंडिया लॉयर यूनियन, बांकुड़ा जिला कमेटी की ओर से बुधवार को अदालत प्रांगण में विरोध सभा आयोजित की गयी.
By AMIT KUMAR | July 3, 2025 9:49 PM
बांकुड़ा.
कसबा ला कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और कालियागंज में 9 वर्ष की बच्ची की हत्या के विरोध में ऑल इंडिया लॉयर यूनियन, बांकुड़ा जिला कमेटी की ओर से बुधवार को अदालत प्रांगण में विरोध सभा आयोजित की गयी. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए.
दोषियों को कठोर सजा की मांग
इस बारे में कमेटी के सचिव अमिताभ घोष ने कहा कि 2011 के बाद से इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में कालियागंज में मासूम बच्चे की हत्या और कसबा ला कॉलेज में छात्रा के साथ हुई घटना से समाज स्तब्ध है. उन्होंने आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की और इन घटनाओं के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया.दालत प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया.विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक अधिवक्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है