सांसद कीर्ति आजाद ने की केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग सुबह जारी किया पत्र, शाम को अपना शिकायत पत्र वापस लिया
14 कंपनियों पर लगे आरोप: पत्र में जिन 14 कंपनियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं, उनका पता पश्चिम बर्दवान जिले के उखड़ा स्थित एमजी रोड बताया गया है. इनमें प्रमुख कंपनियां हैं, कोल माइंस एसोसिएट ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्री दुर्गा ट्रांसपोर्ट एजेंसी, एनसी पाल एंड कंपनी, श्री दुर्गा ट्रेडर्स, श्री दुर्गा इंजीनियरिंग वर्क्स, दे इंटरप्राइज, सीएमएटी प्रा. लि., एनसीपीसी–एनकेएएस (ज्वाइंट वेंचर), कोलफील्ड्स ट्रांसपोर्ट, कोल माइंस सर्विस स्टेशन, एनसीपीसी–जेएमसीटी–सीएमएटी (ज्वाइंट वेंचर), सीएमएटी प्रा. लि.–यूसीसी (ज्वाइंट वेंचर), एनसीपीसी–एनकेएसी–यूसीसी (ज्वाइंट वेंचर) और एसडीटीए इन्फ्रा–एसआरएससी (ज्वाइंट वेंचर).
शिकायत और वापसी पर सवाल
राजनीतिक प्रतिक्रिया और आरोप-प्रत्यारोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है